क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड-19: केंद्र ने राज्यों को दिया टारगेट, 14 अप्रैल तक 2.5 लाख लोगों की जांच करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच की संख्या बढ़ाने को कहा है। सरकार ने 14 अप्रैल तक देशभर में 2.5 लाख लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा है। बता दें 14 अप्रैल को देशव्यापी लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने कहा कि बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को यह टारगेट दिया है।

अब तक कुल 1,44,910 सैंपलों की जांच हुई

अब तक कुल 1,44,910 सैंपलों की जांच हुई

उन्होंने कहा, 'हमें बताया गया कि अभी तक देशभर में एक लाख सैंपल एकत्रित किए गए हैं और 14 अप्रैल तक यह संख्या 2.5 लाख से अधिक लेकर जानी है।' गुरुवार रात तक पूरे देश में कुल 1,44,910 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 30,299 सैंपल अकेले महाराष्ट्र के ही हैं। जहां से कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों (1135) की पुष्टि हुई है। हालांकि लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद बढ़ाया जाएगा या नहीं इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Recommended Video

Coronavirus : Health Ministry ने कहा, देश में अभी Community Transmission नहीं | वनइंडिया हिंदी
हरियाणा में 2964 सैंपलों की जांच हुई

हरियाणा में 2964 सैंपलों की जांच हुई

हरियाणा में अभी तक कोरोना वायरस के 156 मामलों की पुष्टि हुई है। यहां 2964 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 2017 नेगेटिव आए हैं। जबकि 791 का परिणाम आना अभी बाकी है। अरोड़ा ने आगे बताया, 'डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं कि शुक्रवार से राज्य भर में परीक्षण का एक और दौर शुरू किया जाएगा।' टारगेट पूरा करने के लिए हरियाणा की रणनीति पूछे जाने पर अरोड़ा ने कहा, 'हमने निर्धारित किया है कि हम भारत सरकार के तरीके से 1.5 गुना ज्यादा जांच करेंगे। गुरुवार तक राज्य में लगभग 3,000 जांच हुई हैं। हम इस आंकड़े को अगले 4-5 दिन में 7,000-7,500 तक ले जाएंगे।'

बुखार के लक्षण वाले लोगों की जांच हो रही है

बुखार के लक्षण वाले लोगों की जांच हो रही है

अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा के हॉटस्पॉट गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में हर जगह 450-450 और बाकी जगहों पर 125-125 सैंपलों की जांच की जाएगी। इसके अलावा पंचकुला, पानीपत और अंबाला में कुछ और सैंपल की जांच की जाएगी। अरोड़ा ने कहा कि जांच के लिए लोगों की पहचान करने का मापदंड 'पहले से निर्धारित है। उदाहरण के लिए, हमारे कुछ क्लीनिक हैं और हम उन लोगों के सैंपल लेंगे जो इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण या तेज बुखार की शिकायत के साथ आते हैं।'

देश में संक्रमित लोगों की संख्या 6412 पहुंची

देश में संक्रमित लोगों की संख्या 6412 पहुंची

बता दें देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह बताया कि देश में बीते 12 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 547 नए मामले सामने आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के मुताबिक अब भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इसमें 5709 सक्रिय मामले हैं, 504 लोग ठीक हो चुके हैं/ छुट्टी दे दी गई है और कुल 199 मौतें हुई हैं।

कोरोना वायरस: भारत में 1200 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादाकोरोना वायरस: भारत में 1200 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा

Comments
English summary
centre asked all states and union territories to collect samples for testing at least 2.5 lakh by april 14 covid-19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X