क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में COVID टीकाकरण के लिए सरकार पूरी तरह तैयार, इन 4 राज्यों में हो रहा ड्राई रन का आयोजन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Dry Run for Covid Vaccination: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस टीकाकरण की शुरुआत से पहले पूरी तैयारी कर लेना चाहती है, इसलिए चार राज्यों में अगले हफ्ते ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है। ये चार राज्य आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन सभी राज्यों के दो जिलों में ये ड्राई रन होगा। इसमें अलग-अलग जगह ड्राई रन होगा, जिसमें जिला अस्पताल, शहरी अस्पताल, निजी स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण स्थान शामिल हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, 'इस दौरान सारी तैयारी सुनिश्चित की जाएगी और कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया की जांच होगी। साथ ही को-विन (Co-WIN) को भी देखा जाएगा कि वह कैसे काम कर रहा है।'

Recommended Video

Coronavirus India Update: Vaccination के लिए सरकार Ready,यंहा हो रहा Dry Run | वनइंडिया हिंदी
COVID-19, India, Narendra Modi, COVID vaccine, coronavirus vaccine, coronavirus vaccine rollout, coronavirus vaccine dry run, COVID-19, COVID-19 vaccine, Punjab, Health Ministry, Coronavirus, central government, new year new hope, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोरोना वायरस वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्र सरकार, कोरोना वायरस टीकाकरण

आपको बता दें सरकार ने कोरोना वायरस की वैक्सीन देने के लिए CoWin एप तैयार किया है। इस दौरान ये देखा जाएगा कि यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं। इस एप पर ही लोगों को जानकारी दी जाएगी कि उन्हें कब वैक्सीन लगेगी। ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने पर इस एप में कोई दिक्कत ना आए, इसका पता भी चल जाएगा। यह नियोजन, कार्यान्वयन और रिपोर्टिंग तंत्र के बीच संबंधों को सक्षम करेगा और चुनौतियों की पहचान करेगा। इससे वास्तविक कार्यान्वयन से पहले आगे के रास्ते का मार्गदर्शन होगा, जिससे प्रक्रिया में आवश्यक सुधार किया जा सकेगा।

विभिन्न स्तर पर प्रोग्राम मैनेजर को इससे अनुभव मिलेगा। इस ड्राई रन का आयोजन 28 और 29 दिसंबर को दो दिन तक किया जाएगा। इसमें डाटा एंट्री के काम से लेकर को-विन की रिसीट और टीम के सदस्यों को तैनात करना, जांच लाभार्थियों के साथ सोशल साइट पर मॉक ड्रिल करना, रिपोर्टिंग और शाम की मीटिंग करना भी शामिल है। इस ड्राई रन में कोल्ड स्टोरेज की जांच करना, कोविड-19 वैक्सीन का ट्रांसपोर्ट प्रबंधन देखना, सेशन साइट पर सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखते हुए भीड़ का प्रबंधन भी किया जाएगा। भारत में इस समय 9 वैक्सीन कैंडीडेट हैं, इनमें से तीन स्वदेशी वैक्सीन हैं, जो अलग-अलग क्लिनिकल ट्रायल में हैं, जिन्हें निकट भविष्य में मंजूरी मिल सकती है। वैक्सीन कैंडीडेट में एस्ट्राजेनेका, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोवीशील्ड, भारत बायोटेक लिमिटेड की कोवैक्सीन, जायडस कैडिला की जायकोव-डी और रूस की स्पूतनिक भी शामिल हैं।

COVID-19: यूपी में कोरोना के 16159 एक्‍टिव केस, अब तक कुल 8279 लोगों की मौतCOVID-19: यूपी में कोरोना के 16159 एक्‍टिव केस, अब तक कुल 8279 लोगों की मौत

Comments
English summary
central government will conduct dry run in four states before coronavirus vaccination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X