क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBSE बोर्ड 10वीं में सीरीशा का कमाल, कैंसर के बावजूद हासिल किए 97.3 मार्क्स

Google Oneindia News

चंडीगढ़ः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस परीक्षा में चार बच्चों ने टॉप किया है। प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदनी गर्ग और श्रीलक्ष्मी को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए। लेकिन, इन सबसे अलग चंडीगढ़ के सेक्रेड हार्ट स्कूल की 16 साल की सिरीशा मेहतानी ने 97.4% अंक हासिल किए। सिरीशा की ये उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि कैंसर जैसी घातक बीमारी के बाद भी सिरीशा ने हिम्मत नहीं हारी।

साल 2016 से ट्यूमर की शिकारी हैं सीरीशा

साल 2016 से ट्यूमर की शिकारी हैं सीरीशा

सिरीशा को साल 2016 से ट्यूमर और एक दूसरी बीमारी है। लेकिन, शारीरिक बीमारी भी सिरीशा की पढ़ाई पर कोई खास असर नहीं डाल सकी। काफी कठिनाइयों के बावजूद सिरीशा मेहतानी ने 97.4% अंक हासिल किए।

बेटी की कामयाबी पर पिता ने जताई खुशी

बेटी की कामयाबी पर पिता ने जताई खुशी

बेटी की सफलता पर पिता को गर्व है। सिरीशा के पिता नरेश मेहतानी ने कहा कि "हम उनके स्कूल और डॉक्टरों को उनके असाधारण समर्थन और देखभाल के लिए धन्यवाद देते हैं। उनके साथ ने ही सिरीशा को इतने अच्छे अंक मिले।" सीरीशा ने विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में 100 अंक हासिल किए। सीरीशा का इलाज भी चल रहा था, जिस कारण उसे परीक्षाओं के दौरान काफी मुश्लिकों का सामना करना पड़ा। लेकिन सीरीशा ने हिम्मत नहीं हारी।

हमें सीरीशा पर बहुत गर्व है- प्रिंसिपल

हमें सीरीशा पर बहुत गर्व है- प्रिंसिपल

सीरीशा के पिता ने कहा कि ये सब सीरीशा और हमारे लिए भी इतना आसान नहीं था। वो सप्ताह में केवल एक-दो दिन स्कूल में जाती थी। इस दौरान उसकी मां कक्षा के बाहर उसका इंतजार करती थी। सीरीशा की सफल पर उसकी स्कूल की प्रिंसिपल निशा ने कहा कि "हमें उन(सीरीशा) पर बहुत गर्व है।" सीरीशा का कहना है कि वो डॉक्टर बनना चाहती है। 11वीं में वो मेडिकल स्ट्रीम लेगी। साथ ही सीरीशा ने कहा कि उसकी देखभाल करने में अपने परिवार को धन्यवाद देती है।

CBSE: घोषित हुआ 10वीं का परिणाम, 87.7 प्रतिशत रहा रिजल्ट CBSE: घोषित हुआ 10वीं का परिणाम, 87.7 प्रतिशत रहा रिजल्ट

English summary
CBSE result Class-10 Cancer survivor 16 year old girl scores 97.4%
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X