क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के हौज काजी, बल्लीमारान को अयोध्या बना सकती है VHP ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र जैन ने पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके के निवासियों से कहा है कि वो उस इलाके को अयोध्या बना सकते हैं। जैन ने ये चेतावनी मंगलवार को शोभा यात्रा के दौरान दी। पिछले 30 जून की रात में वहां एक पार्किंग विवाद ने बेहद गंभीर शक्ल अख्तियार कर लिया था, जिसमें एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हुई थी, लेकिन दोनों समुदायों ने आपसी समझबूझ से मामले को तुरंत शांत करा लिया था। मंगलवार को वहां मंदिरों में फिर से प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा निकाली गई, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के काफी इंतजामात किए थे।

दिल्ली को अयोध्या बना सकती है वीएचपी!

दिल्ली को अयोध्या बना सकती है वीएचपी!

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलावर को शोभा यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने हौज काजी में कहा कि, "हम हौज काजी को, बल्लीमारान को अयोध्या बना सकते हैं.....अब हिंदू पिटेगा नहीं, ये उनको समझ लेना चाहिए।" गौरतलब है कि मंगलवार की शोभा यात्रा के दौरान पूरा इलाका भगवामय हो गया था। जैन ने ये भी कहा कि, "ये कार्यक्रम अंतिम कार्यक्रम नहीं है, ये तो शुरुआत है....माहौल ठीक रहा तो कोई बात नहीं.....लेकिन अगर गड़बड़ करोगे तो हमें फिर आना पड़ेगा, इससे दस गुना संख्या में आना पड़ेगा।" उन्होंने हिंदुओं को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि, "मैंने सुना है कि यहां से जाने की योजना बना रहे हैं। मैं उनसे कहता हूं कि डरें नहीं, जाएं नहीं; हम यहां आएंगे, हम यहां लड़ेंगे और अगर जरूरी हुआ तो हम यहां मर जाएंगे।" बाद में अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जीतेंद्र नंद सरस्वती ने कहा कि ,"दिल्ली के हिंदू यह कहने के लिए सड़कों पर उतरे हैं कि यह उनकी अंतिम प्रतिक्रिया है। तुमने जो किया सो किया, लेकिन हमारे हाथों को मजबूर मत करो। हम यहां से नहीं जाएंगे और अगर वे हमें मजबूर करेंगे, तब हम उन्हें देश से बाहर जाना सुनिश्चित कर देंगे।"

विडियो जारी कर मुसलमानों को समझाया

बाद में सुरेंद्र जैन ने ट्विटर पर एक विडियो भी जारी किया, जिसमें वे मुस्लिम समाज को ये समझाने की कोशिश करते दि रहे हैं कि इतिहास से सबक लेते हुए वे हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा न लें। विडियो में वे मुस्लिम किशोरों के भविष्य को लेकर चिंता भी जता रहे हैं।

मुस्लिमों ने भी शोभा यात्रा में दिया योगदान

मुस्लिमों ने भी शोभा यात्रा में दिया योगदान

हौज काजी में निकाली गई शोभा यात्रा की एक खूबसूरती ये भी रही कि इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल खोलकर योगदान किया। मुस्लिम समाज के लोगों की ओर से यात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की चीजों का इंतजाम किया था और वे सड़क किनारे लोगों को खाना खिलाते देखे गए। दिन में भाजपा के तीन सांसद दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, विजय गोयल और हंस राज हंस भी वहां पहुंचे थे। इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर इलाके में शांति और सौहार्द सुनिश्चित की है। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों को सजा दिलाए जाने की भी मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी इतने संवेदनशील मुद्दे से गायब रहने का आरोप लगाया। वहीं विजय गोयल ने 30 जून की घटना में आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन के रोल की पुख्ता तरीके से जांच की मांग की। हालांकि, हुसैन पहले से ही इस घटना में उनका हाथ होने से इनकार कर चुके हैं।

प्रतिमाओं की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

प्रतिमाओं की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

मंगलवार को हिंदुओं की शोभा यात्रा के दौरान हौज काजी के एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा इंतजाम बेहद शख्त कर दिए गए थे और दुकानें बंद थीं। सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम एस रंधावा के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर वहां 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। शोभा यात्रा में भगवा झंडा और जय श्रीराम के नारों के बीच सैकड़ों लोग सात रथों के साथ चल रहे थे, जिनपर मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए देवताओं की प्रतिमाएं रखी गई थीं। जिन्हें बाद में पूरे शास्त्रीय विधि-विधान से मंदिर में स्थापित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने AAP MLA सुखबीर दलाल को 'फर्जी' केस में फंसाया था, कोर्ट ने बरी कियाइसे भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने AAP MLA सुखबीर दलाल को 'फर्जी' केस में फंसाया था, कोर्ट ने बरी किया

Comments
English summary
Can turn Hauz Qazi, Ballimaran of delhi into Ayodhya-VHP Leader
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X