क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब देश का बजट महिला के हाथों में ,निर्मला सीतारमण बनीं वित्त मंत्री

Google Oneindia News

Recommended Video

Modi Sarkar 2.0 : Nirmala Sitharaman बनीं देश की First Female Finance Minister | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मोदी सरकार ने निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री का प्रभार सौंपा है। वहीं अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है। विभागों के बंटवारे के बाद शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पहली कैबिनेट बैठक होने जा रही है। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री होंगी। हालांकि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहने के साथ-साथ वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला और देश का बजट पेश किया।

<strong>पढ़ें- कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण: सेल्स गर्ल से केंद्रीय मंत्री तक का सफर</strong>पढ़ें- कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण: सेल्स गर्ल से केंद्रीय मंत्री तक का सफर

 अब महिला के हाथ में देश का बजट

अब महिला के हाथ में देश का बजट

मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार निर्मला सीतारमण को सौंपा है। इससे पहले वो पहली महिला रक्षा मंत्री बनी थीं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने कुछ वक्त के लिए वित्त मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय अपने पास रखे थे, लेकिन निर्मला सीतारमण के पास अगले 5 सालों के वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यानी निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री कहलाएंगी।

 देश के रक्षा मंत्रालय की कमान संभाल चुकी सीतारमण के हाथों में अब देश का बजट

देश के रक्षा मंत्रालय की कमान संभाल चुकी सीतारमण के हाथों में अब देश का बजट

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रक्षा मंत्रालय की कमान संभाल चुकी निर्मला सीतारमण के हाथों में देश का बजट होंगा। अगर उनके सियासी करियर की बात करें तो वो उन सशक्त नेताएओं में से एक हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है। निर्मला सीतारमण के पिता रेलवे में थे, इसलिए उनका बचपच कई शहरों में गुजरा, लेकिन उन्होंने जेएनयू से इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री हासिल की है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक उनकी शादी डॉक्टर पराकाला प्रभाकर से हुई। पढ़ाई के लिए उनके पति लंदन चले गए, जिनके साथ निर्मला सीतारमण भी लंदन में रहने लगीं। वहां उन्होंने एक होम स्टोर में बतौर सेल्सगर्ल भी काम किया। इसके बाद वो सीनियर मैनेजर बन गई।

 कैसे हुई राजनीति में इंट्री

कैसे हुई राजनीति में इंट्री

निर्मला सीतारमण का कोई राजनीति बैकग्राउंड नहीं है। साल 2003 से 2005 तक वो नेशनल कमीशन फॉर वुमन की सदस्य रही। वो एक अच्छी वक्ता और अपनी बातों को प्रमुखता से रखना जानती हैं। उन्होंने बीजेपी की प्रवक्ता के रूप में बेहतरीन काम किया, जिसके बाद साल 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया। 2017 को सीतारमण को रक्षामंत्री का प्रभार सौंपा गया। उनके नामों को लेकर पीएम मोदी के साथ-साथ विरोधियों ने भी तारिफ की। मोदी सरकार में निर्मला सीतारमण ने सशक्त रक्षा मंत्री का दायित्व निभाया। उन्होंने कड़ी चुनौतियों का सामना किया, लेकिन उन्होंने इन चुनौतियां का डटकर मुकाबला किया।

Comments
English summary
Modi cabinet 2.0: In what would come as a surprise for many, former defence minister Nirmala Sitharaman has been appointed as the Minister of Finance in the new Narendra Modi government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X