क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर के शोपियां में आतंकियों ने की लेफ्टिनेंंट फैय्याज की हत्‍या, गांववालों ने की आतंकियों की मदद

साउथ कश्‍मीर के शोपियां में मिली आर्मी ऑफिसर की लाश। हाल ही में सेना में कमीशंड हुए लेफ्टिनेंट उमर फय्याज कुलगाम में पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे।

Google Oneindia News

श्रीनगर। साउथ कश्‍मीर के शोपियां में एक आर्मी ऑफिसर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लेफ्टिनेंट रैंक के इस ऑफिसर को गोली मारी गई है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की ओर से बताया गया है कि मंगलवार देर रात इस आर्मी ऑफिसर का आतंकियों ने अपहरण कर लिया था।

जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां में मिली कश्‍मीर के आर्मी ऑफिसर की लाश, आतंकियों ने किया था अपहरण

कुलगाम के ही रहने वाले थे

इस आर्मी ऑफिसर का नाम उमर फैय्याज पैरी है और वह लेफ्टिनेंट रैंक के ऑफिसर थे। हाल ही में उन्‍हें सेना में कमीशन मिला था और वह साउथ कश्‍मीर के ही कुलगाम में रहने वाले थे। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट फैय्याज का आतंकियों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह कुलगाम में अपने एक शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। लेफ्टिनेंट फैय्याज दिसंबर 2016 में सेना में कमीशंड हुए थे। दो राजपूताना राइफल्‍स के साथ जुड़े लेफ्टिनेंट फैय्याज छुट्टी पर थे। उनका अपहरण मंगलवार देर रात हुआ और कहा जा रहा है कि गांववालों ने आतंकियों को जानकारी दी थी लेफ्टिनेंट फैय्याज कुलगाम में मौजूद हैं।गृह राज्‍य मंत्री हंसराज अहीर ने घटना की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि आतंकियों को इसका जवाब दिया जाएगा।

शोपियां में सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन

पिछले हफ्ते शोपियां में इंडियन आर्मी ने अपना सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था जिसमें 3,000 सैनिक शामिल थे। इस ऑपरेशन के दौरान शोपियां में ही आर्मी की पेट्रोल पार्टी पर हमला हुआ था जिसमें एक नागरिक और दो जवान घायल हो गए थे।जो सर्च ऑपरेशन शोपियां में चलाया गया था उसे उस वीडियो के बाद लॉन्‍च किया गया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में करीब 30 आतंकी नजर आए थे। यह वीडियो शोपियां में ही शूट हुआ था। घाटी में इन दिनों 160 आतंकवादी मौजूद हैं और ये आतंकी शोपियां और इससे सटे इलाकों में अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं।

Comments
English summary
Bullet ridden body of Indian Army's lieutenant found in Shopian South Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X