क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अटल सुरंग को पूरा करने वाले BRO मुखिया ले. जनरल हरपाल सिंह को मिली नई जिम्‍मेदारी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) जिस पर देश की रणनीतिक अहमियत वाली सड़कों के निर्माण का जिम्‍मा है, उसके नेतृत्‍व में बदलाव किए गए हैं। बीआरओ के मुखिया के तौर लेफ्टिनेंज जनरल हरपाल सिंह की जगह अब मेजर जनरल राजीव चौधरी को इसका नया डायरेक्‍टर जनरल (डीजी) नियुक्‍त किया गया है। एक दिसंबर से नए डीजी बीआरओ का जिम्‍मा संभाल लेंगे।

harpal.jpg

यह भी पढ़ें-9 दिन के बेटे ने किया LoC पर शहीद पिता का अंतिम संस्‍कारयह भी पढ़ें-9 दिन के बेटे ने किया LoC पर शहीद पिता का अंतिम संस्‍कार

अटल सुरंग के Unsung हीरो

ले. जनरल हरपाल सिंह को अब सेना के इंजीनियर-इन-चीफ का जिम्‍मा सौंपा गया है। इंजीनियर-इन-चीफ के तौर पर ले. जनरल हरपाल अब सेना की उन जरूरतों पर ध्‍यान देंगे जो युद्ध के साथ ही साथ असैन्‍य कार्यों के लिए महत्‍वपूर्ण हैं। सितंबर माह में मनाली में जिस अटल सुंरग का उद्घाटन हुआ है, उसके बाद ले. जनरल हरपाल को एक योद्धा के तौर पर देखा जाता है। बीआरओ पर चीन और पाकिस्‍तान के बॉर्डर से लगी सड़कों के निर्माण का बड़ी जिम्‍मा है। हालिया में बीआरओ ने सड़क निर्माण में नए कीर्तिमान स्‍थापित किए हैं और इसका श्रेय डीजी, ले. जनरल हरपाल को दिया जाता है। हाल ही में बीआरओ ने लेह में तीन नए पुलों का निर्माण किया है, जिसकी मदद से भारतीय सेना आसानी से टैंकों को एलएसी के पास तक ले जाने में सक्षम हो गई है। कुछ ही दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के लिये नेछिफू टनल का शिलान्‍यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। मनाली से लेह तक जाने वाली अटल सुरंग के बाद इस सुरंग को सामरिक रुप से काफी अहम करार दिया जा रहा है। ले. जनरल हरपाल ने देश को भरोसा दिलाया था कि लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) तक जाने वाली हर सड़क का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा होगा। बीआरओ के नए मुखिया मेजर जनरल राजीव चौधरी इससे पहले चीफ इंजीनियर के तौर पर सदर्न कमांड में तैनात रहे हैं।

Comments
English summary
BRO DG Lt. Gen. Harpal Singh is now engineer-in-chief of Indian Army.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X