क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकट: पाकिस्तान की अपील को स्वरा भास्कर ने सराहा, कहा- थैंक्स बड़े दिल वाले पड़ोसी

Google Oneindia News

मुंबई, अप्रैल 25: भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कोहराम मचा रखा है। रोजाना 2 से 3 लाख तक नए संक्रमित केस दर्ज हो रहे हैं। कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बिगड़ते हालातों के बीच कोरोना संक्रमितों को इलाज मिलने भी मुश्किल हो रहा है। अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की किल्लत बनी हुई हैं। भारत की विकट स्थिति पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के चिंता जताई है, जिसपर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपना रिएक्शन दिया है।

swara bhaskar

दरअसल, भारत के कोरोना से मौजूदा हालातों पर शोएब अख्तर के चिंता जताते हुए लोगों से भारत के लिए मदद की अपील की है। शोएब ने पाकिस्तान में अपने सभी प्रशंसकों से भारत के लिए फंड जुटाने की अपील की, जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने वीडियो का री-ट्वीट करते लिखा कि थैंक्स शोएब अख्तर जी, इन शब्दों और मानवता दिखाने के लिए।

इसके साथ ही स्वार ने एक ओर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'इस विनाशकारी समय के दौरान पाकिस्तानी का समाज और वहां का सोशल मीडिया भारतीय के साथ खड़ा है। इस तथ्य के बावजूद कि पाकिस्तानियों का लगातार मखौल उड़ाया है। थैंक यू बड़ा दिल पड़ोसी। हालांकि स्वरा का ट्वीट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया, उन्होंने उनको जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक की कुछ लोगों को पाकिस्तान की तारीफ करने रास नहीं आया और उनको पाकिस्तान जाने की नसीहत दे दी।

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की सरकार से की अपील, भारत में आए संकट के लिए जुटाया जाए फंडशोएब अख्तर ने पाकिस्तान की सरकार से की अपील, भारत में आए संकट के लिए जुटाया जाए फंड

आपको बता दें कि भारत में इन दिनों कोरोना की भयावह स्थिति हो रही है। अस्पातलों से लेकर घरों तक मरीजों की लाइन लगी हुई हैं। वहीं आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हुई। 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है।

Comments
English summary
bollywood news Swara Bhaskar tweet on Shoaib Akhtar video message for corona condition india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X