क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्लॉग: जब ‘भारत माता’ हुईं 18 बरस की

भारत का हर तीसरा व्यक्ति इस व़क्त जवान है, कैसी है इस जवान भारत की छवि?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सांकेतिक तस्वीरें
Getty Images
सांकेतिक तस्वीरें

हमारे देश में औरतों को चाहे हमेशा दूसरे दर्जे की नागरिक की तरह रखा गया हो, जब देश को मानव स्वरूप में देखा जाता है तो 'भारत' के साथ 'माता' ही जुड़ता है.

उम्र और इज़्ज़त दोनों में ऊंचा स्थान देता, कर्तव्य और ज़िम्मेदारी की नीयत जगाता और देश को पूजनीय बनाने वाला संबोधन.

साल 2018 की वो पहली सुबह थी, जब मुझे पहली बार इस संबोधन से उलझन हुई.

बड़ी वजह तो ये थी कि 2018 में '18' है जो बालिग़ होने, वोट डालने, शादी करने, ड्राइविंग लाइसेंस लेने और क़ानूनन शराब पीने जैसी तमाम जवान चीज़ों की ओर ध्यान ले जाता है.

दूसरी बात ये भी कि भारत का हर तीसरा व्यक्ति इस व़क्त जवान है.

'यूथ इन इंडिया' नाम की सरकार की 2017 में आई इस रिपोर्ट के मुताबिक, आबादी के 34.8 फ़ीसदी लोगों की उम्र 15 से 29 साल के बीच है.

अब 'मां' के मुकाबले जवान व्यक्ति की छवि कुछ अलग हो जाती है.

कैसा है जवान भारत का युवा

जवान व्यक्ति जल्दी में होता है. जल्दी नाराज़, जल्दी ख़ुश, फ़टाफट दोस्ती, सटासट प्यार, दनादन नौकरी वगैरह वगैरह.

सांस लेने की फ़ुर्सत नहीं होती. व़क्त मिलता है तो सोशल मीडिया में झटपट कुछ पढ़ लेता है और उसे ही गूढ़ सत्य मान लेता है.

अक़्सर दिमाग से ज़्यादा दिल हावी होता है. दिल के खिड़की-दरवाज़े खुले होते हैं तो बेझिझक प्यार हो जाता है, बंद हों तो बेबात नफ़रत भी.

'एंटी-रोमियो स्क्वॉड', 'बेरोज़गारी', 'स्किल इंडिया', 'फ़ेक-न्यूज़' और 'भीड़-तंत्र' के बीच औसतन कुछ हड़बड़ाया, कुछ बौख़लाया हुआ है हमारा ये जवान व्यक्ति.

'बोल ना आंटी आऊं क्या, घंटी मैं बजाऊं क्या?'

सांकेतिक तस्वीरें
Getty Images
सांकेतिक तस्वीरें

लड़कों के मुकाबले लड़कियां कम

हमारे इस जवान भारत में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की तादाद कम है और आनेवाले दशक में और कम होगी.

इसलिए मेरे ज़हन में जब 'माता' की छवि बदली तो वो जवान लड़की नहीं, लड़का ही बनी.

वैसे लड़कियों की साक्षरता दर बढ़ी है और ज़्यादा लड़कियां ख़ुद कमा रही हैं. पर जैसे ही लड़कों के मुक़ाबले देखें तो तस्वीर के रंग फ़ीके पड़ जाते हैं.

2011 की जनगणना के मुताबिक लड़कियों की साक्षरता दर 64.6 फ़ीसदी है तो लड़कों की 80.9 फ़ीसदी. पढ़ भी जाएं तो एक-तिहाई भी बाहर काम नहीं करतीं.

'बेटियों की 18 साल से कम उम्र में शादी करने से डरेंगे?'

आधी आबादी को हक देने में बिहार से बहुत पीछे गुजरात

सांकेतिक तस्वीरें
Getty Images
सांकेतिक तस्वीरें

कम उम्र में शादी करनेवाली लड़कियों की तादाद घटी

2011-12 के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पुरुषों का 55 फ़ीसदी और औरतों का 18 फ़ीसदी 'लेबर फ़ोर्स' यानी कामकाजी वर्ग का हिस्सा बनते हैं.

ये आंकड़े ग्रामीण इलाकों के हैं. ज़्यादा पढ़े-लिखे, विकसित शहरी इलाकों में तो औरतों की दर गिरकर 13 फ़ीसदी हो जाती है.

औरतें ख़ुद कमा ना भी रही हों पर कम से कम जल्दी शादी करने से बच रही हैं. कम उम्र में शादी करनेवाली औरतों की तादाद लगातार कम हुई है.

आज़ाद भारत में कुल शादीशुदा औरतों में से क़रीब 70 फ़ीसदी की उम्र 15 से 19 साल के बीच थी.

जब 2011 की जनगणना हुई तो कम उम्र में शादी करनेवाली औरतों की ये दर गिरकर क़रीब 20 फ़ीसदी हो गई थी.

लड़कियों की शादी करने की औसत उम्र अब 22.3 साल हो गई है.

स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी करने से डरते हैं?

सांकेतिक तस्वीरें
Reuters
सांकेतिक तस्वीरें

औरतों की इस बीमारी के बारे में जानते हैं?

कंडोम के विज्ञापन: निरोध से सॉफ़्ट पॉर्न तक

जब 60 लाख मर्दों की गई नसबंदी

बच्चे पैदा करने की उम्र में औरत औसतन कितने बच्चे पैदा करेगी, यानी 'टोटल फ़र्टिलिटी रेट' ('टीएफ़आर') भी कम हुआ है.

1971 में ये 5.2 था. साधारण शब्दों में हर औरत को पांच बच्चे पैदा होते थे.

1970 के दशक में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण पर बहुत ज़ोर दिया और देशभर में 'स्टेरेलाइज़ेशन' यानी वंध्यीकरण की विवादास्पद मुहिम चलाई.

फिर इमरजेंसी के दौरान एक साल में 60 लाख मर्दों की नसबंदी की गई.

सांकेतिक तस्वीरें
AFP
सांकेतिक तस्वीरें

मन से 18 का महसूस करना चाहता हूं

छोटे परिवार का चलन बढ़ा और साल 2014 में टीएफ़आर गिरकर 2.3 हो गया है.

पर इसी दर के गिरने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की बदौलत मृत्यु दर के भी गिरने का नतीजा ये है कि जवान भारत का ये रूप आनेवाले समय में बदलेगा.

विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक आनेवाले दशकों में भारत की आबादी का इतना बड़ा हिस्सा जवान लोगों का नहीं रहेगा. ये घटेगा.

अंग्रेज़ी का एक लोकप्रिय गाना है '18 टिल आई डाई' यानी 'मरने तक 18 का रहूंगा'.

ब्रायन ऐडम्स ने अपने इस गीत में कहा कि वो इतिहास में नहीं आज के पल को जीना चाहते हैं, 55 के हों जाएं और बूढ़े दिखने लगें तो भी मन से 18 का महसूस करना चाहते हैं.

वैसे 2018 की सुबह के इस चिंतन की वजह ये नहीं है कि भारत की आबादी का बड़ा हिस्सा उम्र से या मन से जवान नहीं रहेगा.

बल्कि ख़्वाहिश तो है कि सूरत सचमुच बदलनी चाहिए.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Blog When Bharat Mata happened for 18 years
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X