क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेरियार की मूर्ति गिराने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता को पार्टी ने किया निष्कासित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ने के बाद भाजपा ने आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराजन ने आरोपी नेता आर मुथुरमन को पार्टी से बाहर निष्कासित कर दिया है। मुथुरमन को पुलिस ने पेरियार की मूर्ति तोड़ने के आरोप में वेल्लोर जिले के तिरुपतूर में गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दें कि वेल्लोर में पेरियार की मूर्ति तोड़ने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमे से एक भाजपा नेता और दूसरे आरोपी की पहचान सीपीआई कार्यकर्ता के तौर पर हुई है।

statue

गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता एच राजा ने अपने फेसबुक पोस्ट में पेरियार को जातिवादी बताते हुए उनकी मूर्ती को तोड़ने की धमकी दी थी, जिसके बाद उनका विरोध होने लगा था। विरोध के चलते उन्होंने अपना फेसबुक पोस्ट डीलीट कर दिया था। बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी एच राजा ने फेसबुक पर कहा था कि कौन हैं लेनिन ? उनका भारत से क्या कनेक्शन है? त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराई गई, आगे चलकर तमिलनाडु में ईवीआर रामास्वामी की मूर्ति गिरेगी।

ईवी रामास्वामी यानी पेरियार (1879-1973) ने प्रसिद्ध पेरियार आंदोलन चलाया था। यह आंदोलन नास्तिकता (या तर्कवाद) के प्रसार के लिए जाना जाता है। इसके बाद उन्होंने द्रविड़ कड़गम नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई थी। इसकी विभिन्न शाखाओं और डीएमके जैसी द्रविड़ियन पार्टियों के सदस्यों ने खुले तौर पर नास्तिकता का प्रसार और उसे स्वीकार किया। हालांकि, समय बीतने के साथ ही इसके कुछ मानने वालों ने धर्म और धार्मिक रीतियों का पालन शुरू कर दिया, जिसके खिलाफ पेरियार ने जीवन भर संघर्ष किया था।

इसे भी पढ़ा- #PeriyarStatue: तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति पर हुआ हमला, Twitter पर भड़के कमल हासन

Comments
English summary
BJP TamilNadu president Tamilisai Soundararajan expels R Muthuraman. He was arrested for damaging Periyar statue in Thirupathur in Vellore district.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X