क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को झारखंड से मिल सकता है राज्यसभा का टिकट

झारखंड की राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और अनुमान है कि इसी दिन शाम को मतगणना भी होगी।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मीडिया में पार्टी की राय को मजबूती से रखने प्रवक्ता संबित पात्रा को बीजेपी कोई नया रोल देने पर विचार कर रही है। खबरों की मानें तो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा राज्यसभा के लिए झारखंड से उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। वहीं एक दो और नामों पर भी चर्चा हो रही है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक संबित पात्रा का नाम सबसे ऊपर तल रहा है। आपको बता दें कि संबित पात्रा ओडिशा के रहने वाले है लेकिन उनका जन्म धनबाद में हुआ था। इसके अलावा संबित पात्रा की प्रारंभिक शिक्षा बोकारो के चिन्मया विद्यालय में हुई थी।

23 मार्च को होगी वोटिंग

23 मार्च को होगी वोटिंग

झारखंड की राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और अनुमान है कि इसी दिन शाम को मतगणना भी होगी। रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 मार्च है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 मार्च को होगी वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। गौरतलब है कि यह चुनाव झरखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार और कांग्रेस टिकट से चुने गए प्रदीप बलमुचू की 3 मई को खाली हो रही सीटों के लिए होगा।

एक सीट तो सीधे-सीधे एनडीए को जाता नजर आ रहा है

एक सीट तो सीधे-सीधे एनडीए को जाता नजर आ रहा है

झारखंड में हर बार राज्यसभा का चुनाव राजनीतिक रूप से देशभर में सुर्खियों में रहा है। इस बार के चुनाव को लेकर राज्य की राजनीतिक पार्टियों का के बीच गठजोड़ को लेकर खीचातानी शुरू हो गई है। दो सीटों के लिए होनेवाले इस चुनाव में एक सीट तो सीधे-सीधे एनडीए को जाता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी सीट को लेकर राजनीति हो रही है। अगर विपक्ष पूरी तरह से एकजुट हो जाता है तो शायद दूसरी सीट विपक्ष के झोले में जा सकती है।

इनके नाम की भी है चर्चा

इनके नाम की भी है चर्चा

एनडीए की तरफ से बीजेपी में इस बात की चर्चा तेज है कि एक प्रत्याशी बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र प्रधान या राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा हो सकते हैं। हालांकि एक और प्रत्याशी के लिए एनडीए से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश के साथ-साथ धनबाद के शेखर अग्रवाल के नाम पर भी चर्चा है। इधर हेमंत सोरेन के दिल्ली पहुंचने के साथ ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के आला नेताओं से उनकी मुलाकात होगी। जिसमें राज्यसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन पर मुहर लगाई जा सकती है। प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू का भी नाम सामने आया है। जिसपर दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बातचीत के बाद फैसला लिया जा सकेगा।

मुंबई: नाले में 4.4 फुट का मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, 7 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया गयामुंबई: नाले में 4.4 फुट का मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, 7 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया गया

Comments
English summary
BJP spokesperson Sambit Patra may get bjp ticket for rajyasabha from jharkhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X