क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा में नागरिकता बिल पास होने के विरोध में भाजपा प्रवक्ता का इस्तीफा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा में जिस तरह से नागरिकता संशोधन बिल को पारित किया गया उसके बाद भाजपा के भीतर से ही नेता ने बगावती सुर छेड़ दिए हैं। इस बिल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता ने नाराजगी जाहिर की है। लोकसभा में जब इस बिल को पास किया गया तो असम में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मेंहदी आलम बोरा ने इसके विरोध में पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया। आपको बता दें कि भाजपा के भीतर बोरा पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने नागरिकता बिल के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दिया है। बोरा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

मैं भाजपा से सहमत नहीं हो सकता

मैं भाजपा से सहमत नहीं हो सकता

अपने त्यागपत्र में बोरा ने लिखा है कि मैं नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करता हूं और मुझे लगता है कि इससे सही अर्थों में असम के लोगों को नुकसान पहुंचेगा। यह बिल असम के लोगों के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को प्रभावित करेगा, लिहाजा इस विधेयक का मै हमेशा से पुरजोर विरोध करता आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में इस बिल के पारित होने के बाद मैं भाजपा से सहमत नहीं हूं, लिहाजा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।

विपक्ष ने किया बिल का विरोध

विपक्ष ने किया बिल का विरोध

आपको बता दें कि इससे पहले लोकसभा में विपक्षी दलों के भारी हंगामे के बाद इस विधेयक को पास कर दिया गया। इस बिल में में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में विस्थापन की वजह से मुश्किलों का सामना कर रहे हिंदू, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन, सिख अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की बात कही गई है। इस बिल का कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया और इसमे कई कमियां बताई। दोनों पार्टियों का कहना है कि यह बिल लोगों को बांटने वाला बिल है।

सरकार ने साफ किया रुख

सरकार ने साफ किया रुख

वहीं इस बिल के बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक से शरणार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये विधेयक अकेले असम के लिए नहीं है, ये उन प्रवासियों के लिए भी है जो पश्चिमी बॉर्डर से आए हैं और पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में बस गए हैं। राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम NRC को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इस बिल के कारण NRC में कोई भेदभाव नहीं होगा। अवैध प्रवासियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- विवेक ओबराय नहीं इस अभिनेता को देखना चाहते हैं उमर अब्दुल्ला नरेंद्र मोदी के किरदार में

Comments
English summary
BJP spokesperson resign from all his post after Citizenship bill passed in Loksabha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X