PM मोदी के बर्थडे पर जमकर नाचे 'बैटमैन' आकाश विजयवर्गीय, 'खलनायक' गाने पर लगाए ठुमके
नई दिल्ली। मंगलवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन था, जिसे कि बीजेपी 'सेवा दिवस' के रूप में बना रही है, इस मौके पर देश के हर राज्य में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए, इंदौर भी इससे अछूता नहीं रहा. यहां के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी पीएम मोदी का जन्मदिन काफी धूम-धाम से मनाया, इस मौके पर उन्होंने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बच्चों के लिए फन पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने बच्चों को फ्री में 50 हजार कॉपियां भी बांटीं।
|
PM मोदी के बर्थडे पर जमकर नाचे विधायक आकाश विजयवर्गीय
इस दौरान केक काटा गया , बच्चों के लिए बहुत सारे खेलों का आयोजन किया गया था, ये एक फन पार्टी थी, जिसमें बच्चों और बड़ों ने जमकर डांस किया, जिसमें आकाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए , उन्होंने भी पूरी मस्ती के साथ 'नायक नहीं खलनायक हूं' के गाने पर जमकर ठुमके लगाए, उनके डांस का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर काफी लोग कमेंट भी कर रहे हैं।
|
बल्ला कांड की वजह से हुए थे चर्चित
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय कुछ समय पहले तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इंदौर के नगर निगम अफसर को बल्ले से मारा था, अफसर अपनी टीम के साथ एक गैरकानूनी इमारत को गिराने गया था और इसकी खबर लगते ही आकाश ने उसके ऊपर बैट से हमला किया था और दे दनादन उन्होंने उसे बल्ले से पीटा था, जिसके बाद आकाश को सजा भी हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद वो जमानत पर रिहा हो गए थे।
|
14 से 20 सितंबर के बीच 'सेवा सप्ताह'
आपको बता दें कि बीजेपी भी 14 से 20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' मना रही है, बहरहाल, नगर निगम अधिकारी को बल्ले से पीटने के बाद सुर्खियों में आए आकाश विजयवर्गीय को पीएम मोदी की नाराजगी का सामना करना पड़ा था, यही कारण है कि अब वे मोदी को खुश करने के मौके तलाश रहे हैं।
यह पढ़ें: BJP विधायक के बिगड़े बोल, पंडित नेहरू और उनके खानदान को बताया अय्याश, देखें Video