क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: भाजपा नेता ने इतनी बार बोला 'कमल-कमल', गिनना हो जाएगा मुश्किल

Google Oneindia News

मेरठ। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी पारा चरम पर है। खास तौर से यूपी में सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य में सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी भी जमकर जोर-आजमाईश कर रही है। खास तौर से यूपी में सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन को देखते हुए भाजपा जोरदार प्रचार का मौका गंवाना नहीं चाहती है। इसके लिए पार्टी नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं। ऐसी ही एक चुनावी सभा सोमवार को मेरठ में हुई, जिसमें हिस्सा लेने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस चुनावी सभा में बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने बेहद खास अंदाज में पार्टी के लिए वोट मांगा। इसमें बीजेपी नेता ने इतनी बार कमल-कमल-कमल कहा कि गिनना भी मुश्किल हो जाए। बीजेपी नेता के वोट मांगने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- वायनाड सीट से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी, खुद किया खुलासा </strong>इसे भी पढ़ें:- वायनाड सीट से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी, खुद किया खुलासा

क्या बोले बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा, जानिए

मेरठ में आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा, आपको सोचना होगा कि कमल चाहिए कि क्या चाहिए। इसके बाद उन्होंने कमल-कमल-कमल जब कहना शुरू किया तो लगातार कई बार कमल-कमल-कमल कहते चले गए। इस संबोधन में उन्होंने कहा, एक बार फिर आप राजेंद्र अग्रवाल को लोकसभा भेज देना। ऐसा करके आपको लगेगा पीएम मोदी राम के रूप में आ गए हैं। लक्ष्मण के रूप में योगी आ गए और लक्ष्मण के छोटे भाई के रूप में भरत आने वाले हैं। भरत का मतलब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आने वाले हैं।

इस चुनावी सभा में केशव प्रसाद मौर्य ने भी की शिरकत

इस चुनावी सभा में केशव प्रसाद मौर्य ने भी की शिरकत

ये चुनावी सभा भाजपा उम्मीदवार राजेन्द्र अग्रवाल के समर्थन में आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लोगों से कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान पीएम मोदी की तुलना राम से की और योगी की तुलना लक्ष्मण से की। उन्होंने कहा कि हमने राम को नहीं देखा लेकिन मोदी जी राम है। योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण हैं, और जनता हनुमान है।

बीजेपी नेता ने पीएम मोदी बताया राम, योगी आदित्यनाथ को लक्ष्मण

बीजेपी नेता ने पीएम मोदी बताया राम, योगी आदित्यनाथ को लक्ष्मण

इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को जिताने के लिए अपील की और साथ ही कहा कि राहुल गांधी को पता चल गया कि वह अमेठी से हार जाएंगे इसलिए वह केरल से लड़ रहे हैं और केरल वाले भी आंख मारने वाले को पार्लियामेंट नहीं भेजेंगे। इसी दौरान भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा कि मेरठ में राम राज लाना है, राम मंदिर बनाना है, रामराज वह है कि कोई महिला भी आभूषण पहन कर कहीं जा सके।

<strong>इसे भी पढ़ें:- गरीबी के मुद्दे पर यूपी के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को घेरा, प्रियंका गांधी के बच्चों को लेकर कही ये बात </strong>इसे भी पढ़ें:- गरीबी के मुद्दे पर यूपी के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को घेरा, प्रियंका गांधी के बच्चों को लेकर कही ये बात

Comments
English summary
BJP leader Vineet Agarwal Sharda asking people to vote for 'kamal' (BJP party symbol) during rally in Meerut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X