क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महात्मा गांधी पर विवादित पोस्ट करने वाले अनिल सौमित्र को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। साध्वी प्रज्ञा के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कह डाला। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। पार्टी ने अनिल सौमित्र के सभी पदो से हटा दिया है। इसके साथ ही उनकी पार्टी से प्राथमिक सदस्या को भी निलंबित कर दिया गया है।

BJP leader Anil Saumitra suspended from party over calling Mahatma Gandhi father of Pakistan

पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि, आपको द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के अचार, विचार, सिद्धांत के विरुद्ध जाकर की गई टिप्पणी को नेतृत्व ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। आपके इस कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। यह कृत्य पार्टी की ओर से अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राके सिंह ने आपको पार्टी के सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें नहीं तो आपके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

BJP leader Anil Saumitra suspended from party over calling Mahatma Gandhi father of Pakistan

मध्य प्रदेश के अनिल सौमित्र ने शुक्रवार सुबह अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि, राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के। भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए, कुछ लायक तो कुछ नालायक। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में महात्मा गांधी के नाम को साफतौर पर नहीं लिखा था। सौमित्र के इस पोस्ट के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। पार्टी ने इस मामले की जांच प्रदेश अध्यक्ष राकेश को सौंपी है। इसके साथ ही सात दिनों के भीतर इस मामले की जांच रिपोर्ट दाखिल करने का भी आदेश दिया है।

गोडसे वाले ट्वीट पर अनंत हेगड़े ने दी सफाई, कहा- मेरा अकाउंट हैक हो गया थागोडसे वाले ट्वीट पर अनंत हेगड़े ने दी सफाई, कहा- मेरा अकाउंट हैक हो गया था

इसके पहले, गुरुवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए, 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे' वाले बयान पर सियासत गरमा गई थी। बीजेपी की ओर से इस मामले पर सफाई देते हुए पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि बीजेपी सहमत नहीं है और इसकी निंदा करती है।

कांग्रेस की ओऱ रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि, गोडसे के उत्तराधिकारियों द्वारा भारत की आत्म पर हमला किया गया है। BJP नेता राष्ट्रपिता के हत्यारे को एक सच्चे राष्ट्रवादी के रूप में वर्णित कर रहे हैं। वहीं देश के लिए जान देने वाले हमेंत करकरे जैसे लोगों को देशद्रोही बता रहे हैं। अब साफ है, भाजपाई हैं गोडसे के वंशज! भाजपाई बताते हैं गोडसे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही! हिंसा की संस्कृति और शहीदों का अपमान ही है भाजपाई डीएनए!

प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे 'देशभक्त' वाले बयान पर बीजेपी ने क्या कहा?प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे 'देशभक्त' वाले बयान पर बीजेपी ने क्या कहा?

Comments
English summary
BJP leader Anil Saumitra suspended from primary membership of the party over his social media post calling Mahatma Gandhi father of Pakistan. The party asks him to reply in 7 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X