क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'छठे चरण में ही भाजपा को मिल चुका है पूर्ण बहुमत'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। स्वराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छठे चरण के मतदान में ही पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। सुषमा स्वराज ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा छठे चरण के मतदान में ही पूर्ण बहुमत का लक्ष्य हासिल कर चुकी है, लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं। बाइक रैली को हरी झंडी दिखाते हुए स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और आप लोगों के बीच का रिश्ता और मजबूत हुआ है, पिछले पांच सालों में यह रिश्ता परिवार की तरह हो गया है।

सरकार के काम काज का लेखा जोखा दिया

सरकार के काम काज का लेखा जोखा दिया

सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं आज आप लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिनिधि के तौर पर आई हूं और आपको एनडीए सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए काम का ब्योरा देने के लिए आई हूं। लोगों को संबोधित करते हुए स्वराज ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और विदेश संबंधों को लेकर सरकार के कामकाज का लेखा जोखा दिया। विदेश मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि देश की सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस सरकार ने काफी काम किया है।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत

राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत

लोगों को संबोधित हुए विदेश मंत्री ने कहा कि जब मुंबई हमला हुआ था तो यूपीए सरकार ने कुछ भी नहीं किया, वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब एयर स्ट्राइक से दिया, जिससे कि पाकिस्तान को सख्त संदेश गया और वैश्विक स्तर पर उसे अलग-थलग किया गया। विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज ने अपनी उपलब्धियों का भी इस दौरान लेखा जोखा दिया।

कमीशनखोरी खत्म

कमीशनखोरी खत्म

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सुषमा स्वराज ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। वहीं यूपीए सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था के तौर पर गिना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने कहा था कि केंद्र एक रुपए भेजता है लेकिन लोगों तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, लेकिन हमारी सरकार ने इस कमीशनखोरी को खत्म कर दिया है।

भारी मतों से जिताएं

भारी मतों से जिताएं

विदेश मंत्री ने लोगों से अपील कि कि आप सभी लो मोदी सरकार को एक बार फिर से भारी अंतर से जिताएं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छह चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है, जिसमे 8 राज्यों की 59 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भाजपा 23 सीटों पर जीत दर्ज करेगी- बिप्लब देबइसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भाजपा 23 सीटों पर जीत दर्ज करेगी- बिप्लब देब

Comments
English summary
BJP has already got the full majority in 6th phase of lok sabha elections 2019 says Sushma Swaraj.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X