क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar Assembly Elections 2020: जेडीयू ने जारी की सभी 115 प्रत्याशियों की सूची

Google Oneindia News

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के खाते में 115 सीटें आई हैं। वैसे तो जेडीयू को 122 सीटें मिली थीं लेकिन पार्टी ने अपनी सीटों में से 7 सीट जीतनराम मांझी की पार्टी हम को दे दिया है। बुधवार को जेडीयू ने अपने सभी 115 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट में जो सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम है वो है बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का।

Recommended Video

Bihar Assembly Election 2020: JDU ने अपने सभी 115 Candidates के नामों का किया ऐलान | वनइंडिया हिंदी
Bihar Assembly Elections 2020: जेडीयू ने जारी की सभी 115 प्रत्याशियों की सूची

मंजू वर्मा को जेडीयू ने चेरिया बरियारपुर से टिकट दिया है। आपको बता दें कि ये वही मंजू वर्मा हैं जिनके पति चंद्रेश्‍वर वर्मा का नाम मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में चर्चा में आया था और इसे लेकर नीतीश सरकार की खासा किरकिरी हुई थी। इसी प्रकरण में मंजू वर्मा को मंत्री पद से हटाया गया था।

लिस्ट के अनुसार चंद्रिका राय को परसा विधानसभा क्षेत्र से, ललन पासवान को चेनारी से और सीमा भारती को रूपौली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया। वहीं विधायक जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारी सिर्फ एक मांग है, जितेंद्र कुमार के अलावा किसी को भी टिकट दें। वे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं।

आयकर विभाग ने जयललिता की पूर्व सहयोगी शशिकला की 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति को किया सीजआयकर विभाग ने जयललिता की पूर्व सहयोगी शशिकला की 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति को किया सीज

डीयू ने सुपौल की त्रिवेणीगंज सीट से वीणा भारती, अररिया से शगुफ्ता आलम, पूर्णिया की रुपौली सीट से बीमा भारती और पूर्णिया की ही धमदाहा सीट से लेसी सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जेडीयू ने मधेपुरा के आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, सोनवर्षा से रत्नेश सदा, मुजफ्फरपुर के गायघाट से महेश्वर प्रसाद यादव और दरभंगा के बहादुरपुर से मदन सहनी को चुनाव मैदान में उतारा है।

English summary
Bihar Assembly Elections 2020: JDU releases a list of 115 candidates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X