क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP-JDU में खींचतान के बीच चिराग पासवान ने बताया, कौन होगा बिहार में सीएम का चेहरा

Google Oneindia News

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव पर नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। अब लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी एक बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें नीतीश कुमार के चेहरे पर कोई संदेह नहीं है। चिराग ने कहा कि मीडिया में जो भी बयानबाजी आती है, उससे कोई मतलब नहीं है।

Chirag Paswan

लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा में भी मिलेगी जीत

चिराग पासवान ने कहा कि अगर किसी अधिकृत सोर्स से कोई खबर आती है तो हम लोग सोचेंगे। इन बयानबाजियों का नीतीश कुमार पर कोई असर नहीं होगा।

 तेजस्वी को बचपना छोड़ देना चाहिए

तेजस्वी को बचपना छोड़ देना चाहिए

हमें इस बात पर विश्वास है कि जैसे लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में 39 सीटें मिली थीं, उसी तरह एनडीए आने वाले विधानसभा चुनाव में भी 225 से अधिक सीटें लाकर सरकार बनाएगा।

चिराग ने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि तेजस्वी को बचपना छोड़ देना चाहिए। उनके अंदर से अभी तक बचपना नहीं गया है। इसी कारण वह बड़ों को अनदेखा करते हुए निणर्य लेते हैं। चिराग ने आगे कहा कि मेरा छाटा भाई अहंकारी हो गया है, उसे कम से कम गठबंधन के भीरत मौजूद बड़े नेताओं की बात तो माननी ही चाहिए।

नीतीश कुमार से आशीर्वाद लेंगे

नीतीश कुमार से आशीर्वाद लेंगे

चिराग ने खुद को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि अब उनके सामने बड़ी चुनौतियां हैं। पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने उन्हें इस काबिल समझा ये एक बड़ी बात है। चिराग कहते हैं कि उपचुनाव और 2020 के विधानसभा चुनाव बिल्कुल सामने हैं।

इसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। चिराग ने कहा कि वह नीतीश कुमार से आशीर्वाद लेंगे। महागठबंधन पर उनका कहना है कि ये अभी कहीं नहीं है, इसमें सब मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

विरोधियों को कुछ हासिल नहीं होगा

विरोधियों को कुछ हासिल नहीं होगा

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर उनकी पार्टी में कोई संदेह नहीं है। 2020 के चुनावों में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार होंगे, इसमें भी कोई दो राय नहीं है।

हालांकि इस बीच चिराग बीजेपी के बयानबाजी वाले सवाल पर बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि चुनाव आते-आते सब ठीक हो जाएगा। एनडीए बरकरार है। जो विरोधी इसमें कुछ फायदा उठाने की सोच रहे हैं, उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होगा।

अभी तक केरल में क्यों नहीं चला मोदी का जादू? जॉन ने दिया ये जवाबअभी तक केरल में क्यों नहीं चला मोदी का जादू? जॉन ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Bihar Assembly Election Nitish Kumar will be next face of CM said LJP leader Chirag Paswan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X