क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है,बेशुमार प्यार का खजाना है', बच्चों ने दिया पिगी बैंक तो राहुल गांधी ने कही ये बात

'भारत जोड़ो यात्रा के लिए पैसे कम पड़े तो हमसे ले लेना', बच्चों ने राहुल गांधी को दिया गुल्लक तो इमोशनल हुए नेता

Google Oneindia News

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर की ओर बढ़ रही है। सितंबर में देश के सबसे दक्षिणी हिस्सों से शुरू होने के बाद से ही भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं। कांग्रेस अपने ट्विटर हैंडल पर यात्रा के दौरान लोगों के साथ बातचीत के वीडियो और तस्वीरें हर दिन शेयर करती है। रविवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में राहुल गांधी को कुछ बच्चे अपना पिगी बैंक यानी गुल्लक देते दिख रहे हैं। बच्चें कह रहे हैं, ''अगर भारत जोड़ो यात्रा के लिए पैसे कम पड़े तो हमसे ले लेना।'' राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर कहा है कि ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।''

Recommended Video

Bharat Jodo Yatra: Rahul Gandhi को दो बच्चों ने दी अपनी गुल्लक और कही ये बात | वनइंडिया हिंदी |*News
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'बेशुमार प्यार का खजाना है ये'

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'बेशुमार प्यार का खजाना है ये'

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ''त्याग और स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आते हैं। ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।'' ये वीडियो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश का है। गुल्लक देने वाला बच्चा यशराज परमार वीडियो में कहता है, ''वो (राहुल गांधी) सबको साथ लेकर चल रहे हैं। इसलिए मैंने आज अपना गुल्लक उनको दिया है। भारत जोड़ो यात्रा में मैं भी अपना हिस्सा देना चाहता हूं।''

गुल्लक लेकर राहुल गांधी ने चूमा बच्चे का माथा

गुल्लक लेकर राहुल गांधी ने चूमा बच्चे का माथा

वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी गुल्लक लेकर बच्चे के माथे को चूमते हैं और उसे थैंक्यू वैरी मच कहते हैं। उसके बाद राहुल गांधी ये गुल्लक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को देकर कहते हैं, ये यात्रा के लिए हैं।

बच्चे से बताया कि राहुल गांधी को उन्होंने गुल्लक देते वक्त कहा, ''सर, ये आपके लिए है। अगर आपको यात्रा के दौरान मेरे पैसों की जरूरत पड़े तो ये ले लीजिएगा।'' बच्चे ने बताया कि उसने अपनी पॉकेट मिनी से पैसे जमा किए थे।

'ये यात्रा हिन्दू-मुस्लिम की दुश्मनी को खत्म करेगा...'

'ये यात्रा हिन्दू-मुस्लिम की दुश्मनी को खत्म करेगा...'

भारत जोड़ो यात्रा पर अपनी समझ के बारे में बोलते हुए बच्चे ने कहा,'' मैं यात्रा के बारे में जो समझता हूं, उसका उद्देश्य समुदायों के बीच दुश्मनी को खत्म करना है। भारत जोड़ो का मतलब है कि सभी समुदाय समान है। ये ये यात्रा हिन्दू-मुस्लिम की दुश्मनी को खत्म करेगा।''

पिछले हफ्ते, कांग्रेस ने उस वीडियो के लिए पीएम मोदी की खिंचाई की थी, जिसमें एक युवा लड़की बीजेपी की प्रशंसा करते हुए दिख रही थी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से कहा कि ये कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें- 'दाढ़ी बढ़ा लेने से कोई मोदी नहीं बन जाता', CM धामी ने राहुल गांधी के लुक पर किया कमेंटये भी पढ़ें- 'दाढ़ी बढ़ा लेने से कोई मोदी नहीं बन जाता', CM धामी ने राहुल गांधी के लुक पर किया कमेंट

Comments
English summary
Bharat Jodo Yatra: Rahul Gandhi tweet thank-you video for a piggy bank
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X