क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओला कैब से जा रहा था शख्स, बीच रास्ते में लोन रिकवरी वाले उठा ले गए कार, ट्विटर पर वायरल हुई स्टोरी

ओला कैब से जा रहा था शख्स, बीच रास्ते में लोन रिकवरी वाले उठा ले गए कार, ट्विटर पर वायरल हुई स्टोरी

Google Oneindia News

बेंगलुरू, 17 मई: किसी भी यात्रा के लिए ऐप पर कैब बुक करते हुए कई तरह के खराब अनुभव काफी लोगों को हुए हैं। इसमें बुकिंग के बाद राइड कैंसिल कर देने से पेमेंट से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं लेकिन बेंगलुरू के रहने वाले विकास गौड़ा नाम के शख्स के साथ जो हुआ वो काफी अलग भी है और परेशान करने वाली भी। विकास ने ट्विटर पर बताया है कि कैसे जब वो ओला कैब बुक कर जा रहे थे तो रास्ते में लोन रिकवरी वाले उस कार को उठा ले गए।

ओला कैब से

विकास ने ट्विटर पर लिखा है- बेंगलुरू से मैसूर के लिए मैंने ओला कैब बुक की थी,जिसमें मैं अपने माता-पिता के साथ जा रहा था। करीब डेढ़ घंटे के सफर के बाद अचानक बाइक पर कुछ लोग आए और उन्होंने हमारी गाड़ी को रोक दिया। बताया गया कि ये लोन रिकवरी एजेंट के लोग हैं और जिस कार में हम जा रहे हैं उसकी किश्तों का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने किश्त देने या फिर कार उठा ले जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि वो कार लेकर जाएंगे, ऐसे में आगे की यात्रा के लिए मैं कोई और टैक्सी ले लूं।

विकास बताते हैं कि जब यह सब हो रहा था तो वो लगातार कैब कंपनी की ओर से दिए गए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर बात कर रहे थे। उन्होंने जब सारी स्थिति बताई तो कस्टमर केयर एजेंट ने कोई मदद करने की बजाय उनको दूसरी कैब बुक करके अपनी यात्रा पूरी कर लेने की सलाह दी।

इस परेशानी के बावजूद विकास को ज्यादा पैसा भी देना पड़ा। उनका कहना है कि अगर यह उनकी इमरजेंसी टीम इस तरह से काम करती है तो महिलाओं, परिवारों के लिए कैब की सवारी को सुरक्षित बिल्कुल नहीं है।

विकास की ट्विटर पर लिखी इस पोस्ट के वायरल होने के बाद ओला कैब्स ने भी कमेंट करते हुए माफी मांगी है। सॉरी लिखते हुए ओला ने कहा- हमें उम्मीद है कि आप और आपका परिवार सुरक्षित घर पहुंच गए हैं। हम समझते हैं कि यह कितना परेशान करने वाला है और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस पर ध्यान दिया जाएगा।

TRAI की रजत जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट, बोले- देश 6G की ओर बढ़ रहाTRAI की रजत जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट, बोले- देश 6G की ओर बढ़ रहा


Comments
English summary
Bengaluru man abandoned by Ola cab midway during trip to Mysore share experience on twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X