बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद ने टीएमसी के लिए किया रोड शो, BJP ने आयोग में की शिकायत
कोलकाता। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर से विवादों में हैं। इस बार विवाद की वजह चुनाव प्रचार अभियान का तरीका है। बंगाल में टीएमसी के लिए बांग्लादेश के अभिनेता फिरदौस अहमद प्रचार कर रहे हैं। फ़िरदौस अहमद रविवार को रायगंज निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करते देखे गए। रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से तृणमूल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

एक्टर फ़िरदौस ने रायगंज, हेमताबाद, करन्दिघी और इस्लामपुर में अन्य टॉलीवुड एक्टर्स के साथ एक रोड शो में भाग लिया था। इस रोड शो में बांग्लादेशी कलाकार अहमद के साथ ही टॉलीवुड अभिनेता अंकुश और पायल भी मौजूद थे। रोड शो के बाद, अहमद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी को तृणमूल कांग्रेस को वोट देना चाहिए। सभी को दीदी को वोट देना चाहिए। बीजेपी इन रोड शो को लेकर ऐतराज जताया है।
बांग्लादेशी एक्टर के चुनाव प्रचार में शामिल होने बाद बंगाल की राजनीति में विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग का रुख किया और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि चुनाव प्रचार में किसी विदेशी नागरिक का शामिल होना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। बीजेपी ने यह भी दावा किया कि तृणमूल ने रायगंज लोकसभा सीट पर अल्पसंख्यक वोटों को समेकित करने के लिए बाग्लादेशी अभिनेता से प्रचार करवाया, जो पूरी तरह से अवैध व आचार संहिता का उल्लंघन है।
पीएम मोदी के फोटो वाली टिकट बांटने पर रेलवे ने 4 कर्मचारियों को किया सस्पेंड
बीजेपी ने आरोप लगाया कि, यह घटनाक्रम बांग्लादेशियों के लिए तृणमूल कांग्रेस का प्यार दिखाता है। वे इस निर्वाचन क्षेत्र में अल्पसंख्यक वोटों को एकजुट करना चाहते हैं। इसके लिए बांग्लादेशी अभिनेताओं को प्रचार करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। भाजपा नेता प्रताप बनर्जी ने कहा कि हमने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चुनाव आयोग का रुख किया है।
पढ़ें पश्चिम बंगाल का सियासत की गणित, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी