क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA के खिलाफ रैली में बोले ओवैसी- कागज दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मारो गोली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश के कई राज्यों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, इस कानून को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला जारी है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि वह कागज नहीं दिखाएंगे और सीना दिखाकर कहेंगे 'मारो गोली मारो।'

'कागज दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली'

'कागज दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली'

असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली, मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।' ओवैसी ने कहा कि जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा।'

ये भी पढ़ें: SC-ST एक्ट संशोधन को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, FIR दर्ज कर तुंरत होगी आरोपी की गिरफ्तारीये भी पढ़ें: SC-ST एक्ट संशोधन को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, FIR दर्ज कर तुंरत होगी आरोपी की गिरफ्तारी

CAA पर मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ दक्षिण भारत में रैली कर रहे हैं। इस दौरान वे मोदी सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं। वहीं, 15 दिसंबर से दिल्ली के शाहीन बाग में भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार नागरिकता संशोधन कानून को वापस ले, जबकि सरकार का कहना है कि विपक्ष इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहा है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी-आरएसएस के डीएनए को चुभता है आरक्षण इसलिए इसे खत्‍म करना चाहती है मोदी सरकार: राहुल गांधीये भी पढ़ें: बीजेपी-आरएसएस के डीएनए को चुभता है आरक्षण इसलिए इसे खत्‍म करना चाहती है मोदी सरकार: राहुल गांधी

CAA का हो रहा है जबरदस्त विरोध

CAA का हो रहा है जबरदस्त विरोध

दूसरी तरफ, नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भी रैली निकाली जा रही है। बता दें कि सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक रूप से प्रताड़ित होकर भारत आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सरकार ने नागरिकता देने का प्रावधान किया है। इसमें तीनों देशों के हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन और पारसी समुदाय के लोग शामिल हैं। जबकि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है और कह रहा है कि धार्मिक आधार पर नागरिकता देना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की गई हैं।

Comments
English summary
asaduddin owaisi At anti CAA rally- will not show documents he will show his chest to oncoming bullets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X