क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, अरुणाचल में छह जेडीयू विधायक भाजपा में शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के छह विधायक पार्टी से बागवत करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। अरुणाचल में नीतीश कुमार के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि जेडीयू के कुल सात विधायक मौजूदा विधानसभा में थे। जिसमें से छह अब भाजपा में चले गए हैं और उनके पास सिर्फ एक विधायक बचा है। वहीं पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) के इकलौते विधायक कारदो निग्योर भी भाजपा में चले गए हैं। लिकाबल से विधायक निग्योर को पीपीए ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित किया हुआ था।

Recommended Video

CM Nitish Kumar को BJP झटका, Arunachal में JDU के 6 MLA पार्टी में शामिल कराए | वनइंडिया हिंदी

 Arunachal pradesh

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की ओर जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जदयू के जो विधायक भाजपा में आए हैं। उनमें रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक तालीम तबोह, चायांग्ताजो से एमएलए हायेंग मंग्फी, ताली से विधायक जिकके ताको, कलकटंग से विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के MLA डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु विधानसभा से विधायक कांगगोंग टाकू हैं। वहीं एक विधायक पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल से भाजपा मेंआए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यू में काफी समय से उठापटक चल रही थी। नवंबर में डोंगरू सियनग्जू, दोरजी खर्मा और कांगगोंग टाकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया था। जेडीयू के इन छह विधायकों ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ जाते हुए तालीम तबोह को विधायक दल का नया नेता चुन लिया था। जदयू और बीजेपी सहयोगी दल हैं। दोनों की बिहार में साझा सरकार है। ऐसे में इस घटनाक्रम का दोनों पार्टियों के रिश्तों पर क्या फर्क पड़ेगा, ये भी देखना होगा।

अरुणाचल प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीआर वाघे ने कहा है कि जो नेता पार्टी में आए हैं। उनका हम स्वागत करते हैं। हमने पार्टी में शामिल होने के विधायकों के पत्रों को स्वीकार कर लिया है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 2019 में विधानसभा के चुनाव हुए थे और राज्य में भाजपा की सरकार है।

ये भी पढ़ें- क्रिसमस के बधाई संदेश में भी कंगना ने दिखाए तेवर, बोलीं- सिर्फ हिन्दु त्योहारों का सम्मान करने वालों को बधाईये भी पढ़ें- क्रिसमस के बधाई संदेश में भी कंगना ने दिखाए तेवर, बोलीं- सिर्फ हिन्दु त्योहारों का सम्मान करने वालों को बधाई

English summary
Nitish kumar JDU six MLAs join BJP in Arunachal pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X