संपन्न हुई अमरनाथ यात्रा, इस साल 2.85 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की पूजा
नई दिल्ली। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा रविवार सुबह समाप्त हो गई। इस बार कुल 2 लाख 85 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। रविवार को रक्षाबंधन के वक्त छड़ी पूजा के बाद हर साल होने वाली बाबा बर्फानी की यात्रा खत्म हो गई। यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में शनिवार को कोई भी श्रद्धालु नहीं आया और न ही कोई जत्था रवाना किया गया। यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी।

पहलगाम रूट के आखिरी पड़ाव पंजतरणी में छड़ी मुबारक पहुंच गई है। महंत देपेंद्र गिरि के नेतृत्व में छड़ी मुबारक रविवार सुबह पवित्र गुफा स्थल पर पहुंच जाएगी।
पिछली साल यात्रा 40 दिनों की थी और 2.60 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। 2016 में 2.20 लाख और 2015 में 3.52 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!