क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीलामी में 10 लाख में बिका अमिताभ बच्चन का खास 'नीला हाथी', लिखी है पिता की कविता

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का खास 'नीला हाथी' पूरे 10 लाख में बिका है। ये हाथी एलिफेंट परेड प्रदर्शनी का हिस्सा है, जो पिछले एक महीने से मुंबई की सड़कों पर सजाए गए थे। एक महीने तक चली प्रदर्शनी के बाद शनिवार को इन हाथियों की बोली लगी।

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का खास 'नीला हाथी' पूरे 10 लाख में बिका है। ये हाथी एलिफेंट परेड प्रदर्शनी का हिस्सा है, जो पिछले एक महीने से मुंबई की सड़कों पर सजाए गए थे। एक महीने तक चली प्रदर्शनी के बाद शनिवार को इन हाथियों की बोली लगी। इसमें अमिताभ बच्चन का खास नीला हाथी पूरे 10 लाख रुपये में बिका।

Amitabh Bachchan

एलिफेंट परेड विलुप्त हाथियों के संरक्षण के लिए बनी एलिफेंट फैमिली आयोजित करवाती है। लंदन, सिंगापुर, बैंकॉक और मिलान जैसी जगहों से होकर ये प्रदर्शनी भारत पहुंची थी। एलिफेंट फैमिली के अधिकारियों ने महानायक अमिताभ बच्चन से आग्रह किया था कि एक हाथी उनके नाम पर हो। प्रदर्शनी में कुल 101 हाथी थे, जिसमें से अमिताभ बच्चन ने एक हाथी को अपने हिसाब से सजवाया था।

अमिताभ बच्चन ने इस हाथी पर नीले रंग का पेंट और फूल-पत्तियों से इसे सजवाया था। उन्होंने इस हाथी पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता भी पेंट करवाई थी जो उन्होंने खास बच्चों के लिए लिखी थी। कविता की पंक्तियां थीं, 'आज उठा मैं सबसे पहले, सबसे कहता आज फिरूंगा, कैसे पहला पत्ता डोला, कैसे पहला पंछी बोला, कैसे पूरब ने फैलाए बादल पीले, लाल, सुनहले, आज उठा मैं सबसे पहले।'

Elephant

शनिवार को अमिताभ बच्चन के नाम वाला ये हाथी 10 लाख रुपये में बिका। अमिताभ के अलावा विभिन्न क्षेत्र जैसे आर्टिस्ट, फैशन डिजाइनर्स और एक्टर्स ने अपने नाम का हाथी अपने तरीके से सजवाया था। मुंबई में इन हाथियों की प्रदर्शन गेटवे ऑफ इंडिया से शुरू होकर वर्ली सी फेस, बांद्रा फोर्ट और प्रियदर्शिनी पार्क में लगी थी।

ये भी पढ़ें: 1968 की तस्वीर शेयर कर अमिताभ बच्चन ने बताया, उन्हें क्यों किया गया था रिजेक्ट

English summary
Amitabh Bachchan's Blue Elephant Sold For 10 Lakhs In Elephant Parade Held In Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X