पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह सोशल मीडिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बने
नई दिल्ली। देश के पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लोग जय और वीरू की जोड़ी कहते हैं। इन दोनों की दोस्ती उन लोगों के लिए मिसाल है जो ये कहते हैं कि राजनीति के मंच पर कोई किसी का दोस्त नहीं होता। बिना कहे एक-दूसरे की बात समझने वाले ये दोनों ही इंसान एक-दूसरे से काफी अलग है, बावजूद इसके दोनों मित्रता के ऐसे डोर से बंधे है, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता है। सबको पता है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो विश्व के उन चुनिंदा लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं, जिन्हें लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं।

पीएम मोदी-अमित शाह
लेकिन अब उनके दोस्त अमित शाह भी उनसे पीछे नहीं हैं। अब वो भी सोशल मीडिया पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद नंबर टू नजर आने लगे हैं। ट्विटर पर उनके फालोअर्स की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। यदि फेसबुक और ट्विटर को जोड़ दिया जाए तो शाह का नंबर पीएम मोदी के ठीक बाद आता है और फेसबुक और इंस्टाग्राम को जोड़ा जाए तो भी शाह मोदी के बाद भारत के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं।

सोशल मीडिया
आपको बता दें कि अमित शाह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हैं और इसी वजह से उनके फॉलोअर्स की संख्या दिन-रात बढ़ रही है। ये अमित शाह की लोकप्रियता का ही असर है कि पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावी परिणाम आने के दो दिन बाद ही उन के ट्विटर फालोअर्स की संख्या एक करोड़ के पार गई।

अमित शाह की लोकप्रियता
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के फालोअर्स की संख्या पांच करोड़ से ज्यादा है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर को लगभग 60 लाख लोग फालो करते हैं। इनके अलावा भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विश्व की उन लोकप्रिय महिला नेताओं में शामिल हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

सुषमा स्वराज
कुछ दिन पहले ही टि्वटर पर सक्रिय रहने वाले विश्व के सभी नेताओं की एक लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में सुषमा स्वराज दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला नेता बताया गया था।
Read Also:#Lenin: जानिए कौन हैं लेनिन, जिनकी मूर्ति तोड़ने पर त्रिपुरा में मचा बवाल
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!