क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार के बाद अजय माकन ने दिया इस्तीफा, निकाली भड़ास

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि वह अपने सभी पदों से इस्तीफा देते हैं, अगले एक साल तक किसी भी पद की जिम्मेदारी नहीं लेंगे।

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के निकाय चुनावों के परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने अपनी हार को स्वीकार किया है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए खुद इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने चुनाव के नतीजे आने के बाद मीडिया के सामने आकर हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है, यही नहीं माकन ने कहा कि वह अपने इस्तीफे का पत्र पार्टी के नेतृत्व को भेजेंगे।

ajay makan

अजय माकन ने एमसीडी चुनाव में भाजपा की जीत पर पार्टी को बधाई देते हुए कहा कि मैं भाजपा को इस जीत की बधाई देना चाहता हूं, इसके साथ ही मैं मनोज तिवारी को भी जीत की बधाई देना चाहता हूं। माकन ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भी मैं अपनी बधाई देना चाहता हूं, इस चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व ने भी प्रचार किया, मैं उम्मीद करता हूं कि पार्टी दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करेगी।

अगले एक साल नहीं लेंगे कोई भी पद

अजय माकन ने यहां यह भी साफ किया कि वह अगले एक साल तक पार्टी में किसी भी तरह का पद नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि वह अगले एक साल तक पार्टी में किसी भी तरह का पद नहीं लेंगे और एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह से काम करेंगे। माकन ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ उसकी विचारधारा से जुड़े हैं और ऐसे में वह पार्टी की सेवा करते रहेंगे। दिल्ली चुनाव के नतीजों पर माकन ने कहा कि हमने पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है और हमारी परंपरागत वोटर हमारे पास वापस आने लगे हैं, हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें उनकी उम्मीद से कम सीटें मिली हैं।

इसे भी पढ़ें- MCD Election 2017: दिल्‍ली ने CM को किया रिजेक्‍ट, PM को किया इलेक्‍ट

सामनेे आई पार्टी के भीतर की दरार
दिल्ली में हार के बाद अजय माकन का दर्द और पार्टी के भीतर कलह भी खुलकर सामने आई। माकन ने पहली बार खुलकर कहा कि शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी करते हैं, लेकिन मैंने कभी भी उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा। माकन ने शीला दीक्षित को अपना मेंटर बताते हुए कहा कि मैंने उनके साथ काम किया है और उनसे काफी कुछ सीखा हूं। कांग्रेस के भीतर फूट पर उसवक्त खुलकर सामने आई जब माकन ने कहा कि मेरे खिलाफ शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित कितना भी बोले मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं कहुंगा मैं उनकी भाषा में उन्हें जवाब नहीं दे सकता हूं।

Comments
English summary
Ajay Maken speaks after loss in MCD poll resign from him post. He says I will not take any post in the party for next one year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X