क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हिन्दू कीड़े हैं, एक से शादी करते हैं और 3 रखते हैं', अभद्र बयान के लिए AIMIM नेता शौकत अली पर केस दर्ज

'हिन्दू कीड़े हैं, एक से शादी करते हैं और 3 रखते हैं', अभद्र बयान के लिए AIMIM नेता शौकत अली पर केस दर्ज

Google Oneindia News

AIMIM leader Shaukat Ali hate speech: उत्तर प्रदेश के संभल में एक रैली में हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के एक दिन बाद AIMIM उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। AIMIM नेता शौकत अली पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अपने भाषण में शौकत अली ने ये भी कहा था कि, ''मुसलमान दो बार शादी करते हैं लेकिन अपनी दोनों पत्नियों का सम्मान करते हैं जबकि हिंदू एक से शादी करते हैं लेकिन तीन रखैल रखते हैं।'' उन्होंने हिन्दुओं को कीड़ा भी बताया था।

'हिंदू एक से शादी करते हैं लेकिन तीन...'

'हिंदू एक से शादी करते हैं लेकिन तीन...'

अपने भाषण में शौकत अली ने ये भी कहा था कि, ''मुसलमान दो बार शादी करते हैं लेकिन अपनी दोनों पत्नियों का सम्मान करते हैं जबकि हिंदू एक से शादी करते हैं लेकिन तीन रखैल रखते हैं।'' उन्होंने हिन्दुओं को कीड़ा भी बताया था। शौकत अली ने कहा, ''जब बीजेपी कमजोर हो जाती है तो मुसलमानों के पीछे आ जाते हैं। कभी कहते हैं कि मुसलमानों के और बच्चे हैं, कभी कहते हैं कि हम दो बार शादी करते हैं। हां, यह सच है कि हम दो बार शादी करते हैं लेकिन दोनों पत्नियों को सम्मान देते हैं, लेकिन आप एक से शादी करते हैं और तीन रखैल रखते हैं। और किसी को पता नहीं चलता। आप उनमें से किसी को भी सम्मान नहीं देते हैं।''

इन आरोपों के तहत दर्ज हुआ शौकत अली पर मामला

इन आरोपों के तहत दर्ज हुआ शौकत अली पर मामला

एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा, ''शौकत अली पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बाद में शौकत अली ने दी सफाई

बाद में शौकत अली ने दी सफाई

हिंदुओं पर तीन रखैल रखने पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर शौकत अली ने बाद में सफाई दी थी। शौकत अली ने बाद में स्पष्ट किया कि उनका बयान किसी विशेष धर्म के बारे में नहीं था, बल्कि ऐसा करने वालों के बारे में था। शौकत अली की टिप्पणी पर पार्टी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

'आप जैसे कीड़ों पर र 832 साल तक शासन किया गया'

'आप जैसे कीड़ों पर र 832 साल तक शासन किया गया'

शौकत अली ने कहा था, ''आप जैसे कीड़ों पर 832 साल तक शासन किया गया है और आप हाथ जोड़कर जी हुजूर करते थे और अब आप हमें धमका रहे हैं।'' जोधा बाई के साथ अकबर के विवाह का जिक्र करते हुए शौकत अली ने कहा, "हमसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कौन है? अकबर ने जोधा बाई से शादी की। हम आपके साथ-साथ आपके लोगों का भी उत्थान कर रहे हैं। लेकिन आपको एक समस्या है। एक साधु कहता है कि मुसलमानों को मार डाला जाना चाहिए। क्यों क्या हम गाजर, मूली, प्याज की तरह हैं?"

ये भी पढ़ें- 'गली के कुत्तों की भारत में इज्जत है लेकिन मुसलमानों की नहीं', आखिर इतना क्यों भड़क गए असदुद्दीन ओवैसीये भी पढ़ें- 'गली के कुत्तों की भारत में इज्जत है लेकिन मुसलमानों की नहीं', आखिर इतना क्यों भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी

Comments
English summary
AIMIM leader Shaukat Ali booked after he provocating statements against Hindus in Sambhal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X