क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AIADMK ने ओ पन्नीरसेलवम के बाद अब उनके बेटे समेत 18 को किया पार्टी से बाहर

तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक (AIADMK) पार्टी ने गुरुवार को एक बार फिर बड़ा फैसला लिया। उन्होंने ओ पन्नीरसेलवम को बाहर निकालने के बाद अब उनके बेटे समेत 17 को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

Google Oneindia News

चेन्नई, 14 जुलाई : तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक (AIADMK) पार्टी ने गुरुवार को एक बार फिर बड़ा फैसला लिया। उन्होंने ओ पन्नीरसेलवम को बाहर निकालने के बाद अब उनके बेटे समेत 17 को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। कुछ दिन पहले ही पार्टी ने पन्नीरसेलवम को निष्कासित किया था।

ओ पन्नीरसेलवम

बता दें कि दिवंगत नेता जयललिता की पार्टी AIADMK में दो फाड़ हो गई। एक तरफ ओ पन्नीरसेलवम (ओपीएस) के समर्थक हैं तो वहीं दूसरी तरफ पलानीस्वामी (ईपीएस) के समर्थक। दोनों नेताओं के बीच काफी दिनों से चल रहे अंदरूनी कलह सड़कों पर आ गई। पिछले दिनों दोनों समर्थकों के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपीएस समर्थकों ने ईपीएस की फोटो को भी चप्पलों से मारा था।

दोनों नेताओं के बीच हुई थी हिंसक झड़प

AIADMK जनरल काउंसिल ने पार्टी के दोहरे नेतृत्व को खत्म करने और पार्टी के लिए उप महासचिव पद बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। साथ ही पार्टी महापरिषद ने ओ. पन्रीसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटाने का प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद तगड़ा हंगामा देखने को मिला था।

पलानीस्वामी बने अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव

दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच पार्टी ऑफिस के बाहर हिंसक झड़प हुई थी। पार्टी के भविष्य की लीडरशिप को तय करने के लिए आयोजित जनरल काउंसिल की बैठक से पहले तगड़ी लड़ाई छिड़ गई थी। हालांकि विवाद के बावजूद एडप्पादी के पलानीस्वामी को बैठक के बाद अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया।

क्या बोले पन्नीरसेलवम

हंगामे के बाद पन्रीरसेल्वम ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया और पार्टी का झंडा भी लहराया था। साथ ही कहा कि जनरल काउंसिल का मुझे निष्कासित करना वैध नहीं है। हम कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्हें मुझे हटाने का अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें- Video: चेन्नई में AIADMK की बैठक में हंगामा, ओ पन्नीरसेल्वम के ऊपर फेंकी गईं बोतलें

Comments
English summary
AIADMK now expelled 18 including his son after After o Panneerselvam Expelling
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X