क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, कौन हैं आतिश तासीर, जिनके पिता थे पाकिस्तानी और मां हैं हिंदुस्तानी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश की मशहूर जर्नलिस्‍ट तवलीन सिंह के बेटे और राइटर आतिश तासीर गुरुवार रात से ही खबरों में हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से उन्‍हें दिया ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ‍ इंडिया यानी ओसीआई स्‍टेटस वापस लेकर उनकी नागरिकता को खत्‍म कर दिया गया है। मंत्रालय की मानें तो आतिश ने यह बात छिपाई कि उनके पिता पाकिस्‍तानी नागरिक थे। आतिश सरकार के फैसले से हैरान हैं और उनका कहना है कि वह पूरी तरह से भारतीय हैं। आतिश, इस समय न्‍यूयॉर्क में रहते हैं। टाइम मैगजीन में कुछ माह पहले एक आर्टिकल आया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, 'डिवाइडर-इन-चीफ' करार दिया गया था। कांग्रेस नेता शशि थरूर की मानें तो उन्‍हें सरकार की आलोचना करने की ही सजा दी गई है।

कौन थे पाकिस्‍तानी पिता सलमान तासीर

कौन थे पाकिस्‍तानी पिता सलमान तासीर

आतिश तासीर के जैविक पिता यानी बायोलॉजिक फादर थे सलमान तासीर जो पाकिस्‍तान के एक नामी बिजनेसमैन और मशहूर राजनेता थे। साल 2008 से 2011 तक वह पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के गर्वनर भी रहे। सलमान, पाकिस्‍तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की पार्टी, पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के सदस्‍य थे और साल 1980 में उन्‍होंने यह पार्टी ज्‍वॉइन की थी। 1988 के चुनावों में वह पंजाब एसेंबली से चुनाव भी जीत चुके थे। लेकिन फिर 1990, 1993 और 1997 में चुनाव हार गऐ।

मुशर्रफ के करीबी सलमान की हुई थी हत्‍या

मुशर्रफ के करीबी सलमान की हुई थी हत्‍या

सलमान ने परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में साल 2008 के आम चुनावों के दौरान कार्यवाहक कैबिनेट में मंत्री की भूमिका भी अदा की थी। सलमान को पाक का एक मुखर नेता माना जाता था। वह अक्‍सर ईशनिंदा कानूनों पर अपनी राय रखते थे। उन्‍होंने हमेशा आसिया बीबी की माफी की मांग भी की थी जो इसी कानून में सजा काट चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्‍मे सलमान ने चार्टेड एकाउंटेंट की पढ़ाई इंग्‍लैंड से की थी। चार जनवरी 2011 को इस्‍लामाबाद की कोहसर बाजार में उनके बॉडीगार्ड मुमताज कादरी ने उनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। वह ईशनिंदा पर सलमान के रुख से असहमत था।

कैसे हुआ आतिश का जन्‍म

कैसे हुआ आतिश का जन्‍म

सलमान तासीर ने तीन श‍ादियां की थीं और उनके कुछ एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर्स भी रहे और दो की बात तो उन्‍होंने खुद कुबूली थी। आतिश की मां तवलीन के साथ सलमान का अफेयर एक हफ्ते तक चला था। आउटलुक मैगजीन के 13 अप्रैल 2009 के एक आर्टिकल, जिसे खुशवंत सिंह ने लिखा था, उसके मुताबिक जिस समय तवलीन की मुलाकात सलमान से हुई, वह काफी आकर्षक थीं। दोनों ने पूरा एक हफ्ता साथ बिताया। तवलीन को कुछ समय के बाद पता चला कि वह गर्भवती हैं और उन्‍होंने सलमान को इस बारे में चिट्ठी लिखकर बताया जो उस समय लाहौर में थे। तवलीन एबॉर्शन चाहती थीं मगर सलमान को यह मंजूर नहीं था। 27 नवंबर 1980 को आतिश का जन्‍म हुआ।

मां के बहुत करीब हैं आतिश

मां के बहुत करीब हैं आतिश

आतिश अपनी मां के बहुत करीब हैं। वह दिल्‍ली में पले बढ़े और कोडाईकनाल इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई के बाद अमेरिका चले गए। यहां पर मैसाच्‍युसेट्स के एमहर्स्‍ट कॉलेज से उन्‍होंने साल 2001 में राजनीति विज्ञान और फ्रेंच भाषा में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। आतिश खुद को पूरी तरह से भारतीय कहते हैं। आउटलुक के आर्टिकल की मानें तो उनकी बांह पर भगवान शिव का एक टैटू बना हुआ है। इसके अलावा वह आज तक उस स्‍टील के कड़े को पहनते हैं जो उनकी सिख नानी की तरफ से उन्‍हें दिया गया था। इस आर्टिकल में खुशवंत सिंह ने लिखा था कि आतिश एक बार अपने टैटू को बड़ी सावधानी से छिपाते हुए मक्‍का जा पहुंचे थे। आतिश कभी अपने पिता को स्‍वीकार नहीं कर पाए थे। वह उन्‍हें एक ऐसा गैर-जिम्‍मेदार इंसान मानते थे जिसने उनकी मां को एक बच्‍चे को पालने के लिए अकेला छोड़ दिया था।

Comments
English summary
Aatish Taseer son of Pakistani businessman Salman Taseer know all about him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X