जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट की मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले में सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो पायलट बुरी तरह घायल हुए थे जिनमें से एक की मौत हो गई है। एक पायलट का इलाज चल रहा है जिसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कठुआ के लखनपुर में ध्रुव हेलिकॉप्टर (Helicopter) तकनीकी गड़बड़ी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसा आज शाम सात बजे के आसपास हुआ था।

सोमवार शाम को लखनपुर से सटे सैन्य क्षेत्र में सेना एक ध्रुव हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। रुटीन पैट्रोलिंग पर निकले हेलिकॉप्टर ने पठानकोट के मामून कैंट से उड़ान भरी थी। सात बजे के बाद लखनपुर के नजदीक इसमें तकनीकी खराबी आई, जिसके बाद पायलटों ने इस लैंड करने की कोशिश की। लैंडिग के दौरान चॉपर ट्रांसमिशन तारों से टकरा गया औऱ दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर में गिर पड़ा।
इसके बाद चॉपर ने आग पकड़ ली। हेलिकॉप्टर में सवार दोनों घायल पायलटों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उन्हें सैन्य अस्पताल पठानकोट रेफर कर दिया गया है।सेना के चॉपर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी कठुआ डॉ शैलेंद्र मिश्रा भी घटनास्थल की ओर से रवाना हो गए। सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
टैक्टर परेड से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बड़ा बयान, बोले-जल्द खत्म होगा आंदोलन