क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में 3 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल स्टेज पर, ICMR ने बताया- रेस में कौन है सबसे आगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में कम होता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव ने कोरोन वैक्सीन को लेकर राहत की खबर सुनाई है। भार्गव ने बताया कि भारत में 3 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल स्टेज पर हैं। जिनमें से सीरम इंस्टीट्यूट ने ट्रायल के दूसरे चरण के सफलतापूर्वक पार कर लिया है। गौरतलब है कि महामारी संकट के बीच दुनिया के सभी देशों को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच भारत में ट्रायल के दौर से गुजर रहे वैक्सीन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

Recommended Video

Coronavirus India Update : Coronavirus Vaccine को लेकर ICMR ने दी पूरी अपडेट | वनइंडिया हिंदी
रेस में सबसे आगे है ये वैक्सीन

रेस में सबसे आगे है ये वैक्सीन

बता दें कि देश की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भारत के 17 अलग-अलग स्थानों पर वैक्सीन का ट्रायल कर रही है। कोरोना वैक्सीन उत्पादन के मामले में भी दुनिया की नजर इस समय भारत पर ही है। इस बीच (आईसीएमआर) के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव ने वैक्सीन को लेकर बड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, 'भारत में 3 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल स्टेज पर हैं। कैडिला और भारत बायोटैक ने ट्राएल का 1 फेज पूरा कर लिया है। सिरम इंस्टीट्युट ने फेज 2 बी 3 ट्रायल पूरा कर लिया है जैसे ही क्लिरेंस आ जाएगा वो 14 साइट्स पर 1500 लोगों पर फेज 3 के ट्राएल शुरू करेंगे।'

DCGI की अनुमति मिलने का इंतजार

DCGI की अनुमति मिलने का इंतजार

बता दें कि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर हाल ही में एक बड़ी राहत की खबर सामने आई थी। ट्रायल के दौरान एक वॉलंटियर में अनपेक्षित बीमारी सामने आने के बाद जिस ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के परीक्षण पर रोक लगा दी गई थी उसे अब ब्रिटेन में फिर से शुरू कर दिया गया है। इस खबर के बाद भारत के 17 अलग-अलग साइटों पर वैक्सीन का परीक्षण कर रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा, हमें बस ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से अनुमति मिलने का इंतजार है उसके बाद हम फिर से देश में वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर देंगे।

भारत नें बढ़ रही रिकवरी दर

भारत नें बढ़ रही रिकवरी दर

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने भी कोरोना संक्रमितों को लेकर एक बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'भारत में रिकवर मामलों की संख्या 38 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। पिछले सप्ताह हमने कुल 76 लाख टेस्ट किए। सक्रिय मामलों की संख्या देश में कुल मामलों का सिर्फ 1/5 है। देश में 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के कुल सक्रिय मामलों के 60% मामले हैं। देशभर के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र में 29% से अधिक, आंध्रप्रदेश में लगभग 9%, कर्नाटक में लगभग 10%, उत्तर प्रदेश में 6.8% और तमिलनाडु में लगभग 4.7% मामले हैं।'

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के लिए अभी करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, टीका बनाने वालीं कंपनी ने बताई ये वजह?

Comments
English summary
3 vaccines at clinical trial stage in India says ICMR Director General Balram Bhargava
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X