हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Himachal: विंटर क्वीन का ताज पहनने के लिए तीस सुंदरियां बिखेरेंगी अपने हुस्न के जलवे

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली में इस बार आयोजित हो रहे विंटर कार्निवल की धूम मची है। विंटर कार्निवल के दौरान आयोजित होने वाली सातवीं शरद सुंदरी प्रतियोगिता के लिए तीस सुंदरियों का चयन किया गया है। यह सुंदरियां अपने हुस्न का जलवा बिखेरेंगी। इसके बाद ही चुनी गई प्रतिभागी को सातवीं शरद सुंदरी का ताज पहनाया जाएगा। जीतने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

ऑडीशन में 40 सुंदरियों ने लिया भाग

ऑडीशन में 40 सुंदरियों ने लिया भाग

प्रथम सत्र के दौरान आयोजित ऑडीशन में लगभग 40 सुंदरियों ने भाग लिया था। उन्होंने 3 बार ऑडीशन करवाकर अधिक से अधिक युवतियों को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका दिया। ऑडीशन में मिसेज एशिया इंटरनेशनल कल्पना ठाकुर, मिस असम रही पूर्वी बोहरा व बॉलीवुड डांसर सांची बुद्धि राजा निर्णायक मंडल में शामिल रहीं।

30 का हुआ चयन

30 का हुआ चयन

विंटर कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एच.आर. बैरवा ने बताया कि शरद सुंदरी प्रतियोगिता के लिए 30 सुंदरियों का चयन कर लिया गया है। यहां मनु रंगशाला में प्रदर्शन करने के लिए वन्य प्राणी विभाग में तैयार किया गया तथा प्रतियोगिता के गुर सिखाए गए। उन्होंने बताया कि कार्निवाल के तीसरे दिन 30 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगी। चुनी गई तीस सुंदरियों में मुस्कान बिष्ट, युवती पांडे, गिरीशा सूद, शिवानी राठौर, दिव्या नेगी, रवीना राणा, शरोन मलाही, अंशु राज दिल्ली, तेंजिन देचन लद्दाख, अंजना राणा, राधिका, एलिकश चौधरी, नौनी ठाकुर, मुस्कान तनवर, प्रहाल शर्मा, विरंगना दत्ता, रोजालिका, तिशिता, अलीशा जैन, कविता रांटा, मनीषा भंडारी, तरुषि ठाकुर, अवंतिका, प्रियंका भारद्वाज, पल्लवी शर्मा, नितिशा शर्मा, प्रियंका, पूनम शर्मा, रितू व पूनम ठाकुर शामिल हैं।

विंटर क्वीन को मिलेगा एक लाख रुपये नगद

विंटर क्वीन को मिलेगा एक लाख रुपये नगद

ये शरद सुंदरियां गुरवार व शुक्रवार को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 10 में स्थान पाएंगी। शनिवार को 10 सुंदरियों के बीच ताज को जंग होगी। इस बीच उन्हें जजों के सवालों सहित मनु रंगशाला के दर्शकों का भी सामना करना पड़ेगा। कमेटी ने विंटर क्वीन को एक लाख रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है, साथ में ताज से भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा। विंटर कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एस.डी.एम. मनाली एच.आर. बैरवा ने बताया कि शरद सुंदरी ऑडीशन में मिसेज एशिया इंटरनेशनल कल्पना ठाकुर, मिस असम रही पूर्वी बोहरा व बॉलीवुड डांसर सांची बुद्धि राजा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

<strong>ये भी पढ़ें- बिहार में बीजेपी नेता समेत दो की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत</strong>ये भी पढ़ें- बिहार में बीजेपी नेता समेत दो की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Comments
English summary
himachal Pradesh winter carnival in Manali one winter queen to be selected among 30 participants
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X