हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अक्षय तृतीया के मौके पर आज देशभर में सोने की खरीद में हुई 25 प्रतिशत की बढोत्तरी

Google Oneindia News

शिमला। वर्तमान में चल रहे शादी-ब्याह के सीजन के दौरान आज अक्षय तृतीया के दिन देश भर में सोने की जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने शहरों, गावों एवं कस्बों तक में अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी को शुभ मानते हुए आज जगह जगह पर सोना ख़रीदा। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक एक मोटे अनुमान के अनुसार अन्य दिनों की अपेक्षा आज देश भर में सोने की खरीदारी में लगभग 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देशभर में सोने-चांदी की दुकानों में सुबह से ही खरीदारों का तांता लगा रहा। पिछले दस वर्षों में इस बार अक्षय तृतीया पर व्यापारियों ने अच्छा व्यापार किया। आज सोने का भाव ₹ 32200 प्रति तोला और चाँदी का भाव ₹ 40100 प्रति किलोग्राम रहा।

akshay tritiya hike in gold sales into 25 percent

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की वर्ष 2008 से वर्तमान समय में सोने के दामों में 166 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो इस बात का साफ संकेत है कि अभी भी देश में सोने को सबसे सुरक्षित और स्थायी निवेश की वस्तु माना जाता है। सोना विश्व की करेंसी है जिसका भुगतान 24 घंटे में दुनिया भर में कहीं भी मिल जाता है , इस दृष्टि से सोना सदा ही आकर्षण की वस्तु रहा है।

ज्वैलर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार आज देश भर में लगभग 2000 करोड़ रुपये का सोने का व्यापार हुआ। प्रतिदिन देश में लगभग 1400 करोड़ रुपये का व्यापार होता है। पिछले 10 वर्षों में सोने के प्रति लोगों का रूझान काफी ज्यादा हो गया है। पहले सोने की खरीदारी केवल महानगरों तक ही सीमित थी लेकिन अब सभी मेट्रो शहरों एवं छोटे शहरों में भी सोने चांदी की दुकाने बड़ी संख्यां में खुली हैं। उन्होंने कहा की सरकार का शुद्धता के प्रति जागरूकता का अभियान भी इसमें मददगार साबित हुआ है। लोग अब हॉलमार्क गहने लेना ज्यादा पसंद करते हैं।

अरोड़ा ने कहा कि सरकार को ज्वैलर्स को उनके स्टॉक का इन्शोरेंस कार्यक्रम पर लोगों को अधिक जागरुक करना चाहिए। वहीं गोल्ड मेटल लोन जैसी स्कीमों को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए तथा गोल्ड बोर्ड में छोटे व्यापारियों को भी प्रतिनिधित्व देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- TET 2017 में फेल हो रहे अभ्यर्थियों को मिलेगा 2 अंक का ग्रेस मार्क

English summary
akshay tritiya hike in gold sales into 25 percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X