हाथरस न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फोन पर हाथरस कांड के आरोपी से हुई थी 100 से ज्यादा बार बात, परिजन बोले- आरोप झूठा

Google Oneindia News

हाथरस। 19 वर्षीय युवती के साथ कथित गैंगरेप और हत्या के मामले ने जहां पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं, इस मामले में अब ट्विस्ट भी आने लगे हैं। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पीड़िता के भाई के मोबाइल नंबर और आरोपी के बीच हाल कर फोन पर बात हुई थी। इस बात का खुलासा होने के बाद पीड़ित परिवार की तरफ से भी सफाई है। पीड़िता के भाई ने कहा, 'सारे आरोप झूठे है।'

brother of the victim of the Hathras incident said that the charges are false

आरोपी से ट्लीफोनिक संपर्क में थे
दरअसल, पीड़ित युवती के साथ कथित गैंगरेप और जानलेवा हमले के मामले में उसी गांव का संदीप सिंह मुख्य आरोपी है। यूपी पुलिस ने पीड़िता के परिवार और मुख्य आरोपी के फोन की जांच की है। उन्होंने पाया कि पीड़िता मुख्य आरोपी के साथ लगातार टेलीफोनिक संपर्क में थी। पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि संदीप को पीड़िता के भाई के नाम से एक नंबर से नियमित कॉल आए। पीड़िता के भाई के नंबर 989xxxxx और संदीप के 76186xxxxx के बीच 13 अक्टूबर, 2019 से टेलीफोनिक बातचीत शुरू हुई। अधिकांश कॉल चंदपा क्षेत्र में स्थित और सेल टॉवरों से किए गए थे, जो पीड़िता के गांव से बमुश्किल 2 किमी दूर थे।

पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था था बातचीत का सिलसिला
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार और संदीप के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ। पीड़ित परिवार और आरोपी के बीच 104 बार फोन पर बातचीत हुई। पुलिस ने पाया कि इसमें से 62 कॉल वो हैं जो पीड़ित परिवार की ओर से की गई तो वहीं 42 कॉल आरोपी संदीप की ओर से की गई थी। यूपी पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि पीड़ित परिवार और आरोपी संदीप के बीच नियमित अंतराल पर बात हुई। आरोपी संदीप को कॉल पीड़िता के भाई की ओर से की गई थी।

सारे आरोप झूठे हैं: पीड़िता का भाई
इस बात का खुलासा होने के बाद अब पीड़िता के परिवार ने सफाई दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता के भाई ने कहा कि जिस मोबाइल नंबर की बात की जा रही है, वो हमारा ही है। हम उसका इस्तेमाल कई सालों से कर रहे हैं और यह नंबर घर पर रहता है। उन्होंने दावा किया कि फोन रिकॉर्ड के आधार पर लगाए जा रहे सारे आरोप झूठे हैं। हम इस मामले में एसआईटी के सामने जवाब देंगे। इतना ही नहीं, पीड़िता के भाई ने कहा कि मैं उनसे (आरोपी) बात क्यों करूंगा? वह हमारी जाति से भी नहीं है। हमारे रिश्तेदार नहीं है। हम क्यों बात करेंगे? हमने बात नहीं की।

किसी ने भी नहीं की आरोपियों से बात
वहीं, पिता ने कहा कि हमारे परिवार में से किसी ने भी आरोपी से बात नहीं की। नंबर हमारा ही है। रिकॉर्डिंग दिखाओ तो हमें पता चल जाएगा। एक और भाई ने कहा कि हमारे परिवार में केवल एक फोन है। दरअसल, एसआईटी की जांच में पता चला है कि आरोपी संदीप के फोन से पीड़िता के भाई के फोन पर लगातार बातचीत हुई थी। अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक दोनों फोन के बीच 104 कॉल हुई, जिसमें से 62 कॉल आरोपी संदीप के फोन पर आई, जबकि 42 कॉल पीड़िता के भाई के फोन पर।

ये भी पढ़ें:- SIT को जांच के लिए मिला और 10 दिन का समय, आज देनी थी हाथरस कांड की रिपोर्टये भी पढ़ें:- SIT को जांच के लिए मिला और 10 दिन का समय, आज देनी थी हाथरस कांड की रिपोर्ट

Comments
English summary
brother of the victim of the Hathras incident said that the charges are false
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X