हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

JEE Main 2021 Results: 6 के 100% मार्क्स, 41 छात्र टॉपर्स में शामिल, हरियाणा के सिद्धार्थ 15वें नंबर पर

Google Oneindia News

चंडीगढ़। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई-मेंस 2021 के रिजल्ट जारी किए। कुल 6 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए। इन 6 विद्यार्थियों में 2 दिल्ली के और 1-1 राजस्थान, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के विद्यार्थी शामिल हैं। ये सभी छह उम्मीदवार लड़के ही हैं। वहीं, हरियाणा के सिद्धार्थ गुप्ता 15वें नंबर पर रहे। एनटीए की ओर से बताया गया कि, इस बार कुल 41 विद्यार्थी टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं।

JEEMains Result 2021: NTA releases list of toppers, haryana siddharth gupta in top 15

Recommended Video

JEE Main Result 2021 : जेईई मेन का रिजल्ट जारी,देखें टॉपर्स की लिस्ट | वनइंडिया हिंदी

652000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
जेईई-मेन 2021 की परीक्षा 24 से 26 फरवरी को हुई थी। पेपर-1 बीई/बीटेक एडमिशन के लिए यानी उपरोक्त परीक्षा के पेपर-1 के लिए 652000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें 197771 महिलाएं एवं 454852 पुरुष और 4 ट्रांसजेंडर शामिल थे। एनटीए का कहना है कि, साल में मेंस की परीक्षा 4 बार होगी। फरवरी के बाद अब मार्च, अप्रैल व मई में अगले सेशंस होंगे।

JEEMains Result 2021: NTA releases list of toppers, haryana siddharth gupta in top 15

5 राज्यों के ये विद्यार्थी 100% लाए
दिल्ली के प्रवर और रिमझिम दास, राजस्थान के साकेत, चंडीगढ़ के गुरमीत, महाराष्ट्र से सिद्धांत और गुजरात से अनंत कृष्ण वो परीक्षार्थी हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए। इसके अलावा जेईई मेन फरवरी 2021 की ईडब्ल्यूएस श्रेणी में, आंध्र प्रदेश की अनामुला जया चैतन्य ने 99.996 पर्सेंट स्कोर करके शीर्ष रैंक प्राप्त की है। जबकि, एनसीएल श्रेणी में तमिलनाडु के थिरुवरुल पी 99.95 पर्सेंट के साथ टॉप पर आए।

हरियाणा में 'आपके द्वार-आयुष्मान' अभियान चलेगा, हर जगह अब मुफ्त में बनाए जाएंगे आयुष्मान-कार्डहरियाणा में 'आपके द्वार-आयुष्मान' अभियान चलेगा, हर जगह अब मुफ्त में बनाए जाएंगे आयुष्मान-कार्ड

ऐसे चेक किया जा सकता है रिजल्ट
ऑनलाइन जेईई-मेंस रिजल्ट-2021 चेक करने के लिए विद्यार्थियों को जेईई मेन 2021 लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करनी होगी। एनटीए के अनुसार पहली परीक्षा के नतीजे 10 दिन में घोषित कर दिए गए हैं।

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं
2. होमपेज पर, राइट साइड में न्यूज और इवेंट के कॉलम के नीचे जेईई मेन फाइनल आंसर की के लिए लिंक दिए हए हैं। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. आपकी स्क्रीन पर लिंक क्लिक करते ही आंसर की खुल जाएगी। जो पूरे 70 पेजों की है।

कब होगी दूसरे, तीसरे चरण की परीक्षा?
जेईई मेन की दूसरे चरण की परीक्षा मार्च 2021 में शुरू होने वाली है। जेईई मेन की दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 15, 16, 17 और 18 मार्च की तारीख तय है। इसी दिन जेईई मेन की दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं जेईई मेन की तीसरे चरण की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। चौथा चरण 24 से 28 मई 2021 तक आयोजित की जाएगी।

English summary
JEEMains Result 2021: NTA releases list of toppers for JEE Main 2021 result at nta.nic.in, haryana siddharth gupta in top 15
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X