हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Covid-19 Vaccination : हरियाणा ने वैक्सीन लगाने में देश में तीसरा स्थान हासिल किया- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

Google Oneindia News

covid 19 vaccine in haryana, चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा दावा किया। विज ने बताया कि, हरियाणा ने वैक्सीनेशन में देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि, शुरुआती दौर में करीब 2 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है। और, अब तक इस राज्य ने 2 को छोड़कर बाकी सभी राज्यों से बेहतर प्रदर्शन किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, वैक्सीनेशन में लक्ष्यद्वीप को देश में प्रथम और उड़ीसा को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि, हमारे राज्य में 1.17 लाख से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है, जोकि 58 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सबसे अधिक टीकाकरण फरीदाबाद में 13395 तथा गुरुग्राम में 20611 लोगों का किया गया है। इसी प्रकार अम्बाला में 5842 लोगों, भिवानी में 4761, चरखी दादरी में 2463, फतेहाबाद में 3460, हिसार में 8048, झज्जर में 3676, जीन्द में 2981, कैथल में 3724, करनाल में 5837, कुरुक्षेत्र में 2952, महेन्द्रगढ़ में 3380, नूहं में 2686, पलवल में 3932, पंचकूला में 2887, पानीपत में 3041, रेवाड़ी में 3542, रोहतक में 3151, सिरसा में 3961, सोनीपत में 6902 तथा यमुनानगर में 5249 हेल्थ केयर वर्कर्स का कोविड-19 टीकाकरण किया गया है।

Recommended Video

Corona Vaccination: February के First Week में Frontline Workers को लगेगा टीका | वनइंडिया हिंदी
Covid-19 Vaccination in haryana: health minister anil says- we are on third position across india

विज ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों तथा 50 से कम आयु के अन्य गंभीर जैसे शुगर, इत्यादि बीमारियों से पीडि़त लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इनमें हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या दो लाख है जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले लगभग वर्कर्स 4.50 लाख हैं। फ्रंटलाइन वर्कर्स में निकाय कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मचारी, जेल का स्टाफ, पंचायती राज संस्थाएं तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे। इसी प्रकार 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या 58 लाख होगी जबकि 50 वर्ष से कम आयु के अन्य बीमारियों से पीडि़त करीब सवा दो लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

Covid-19 Vaccination in haryana: health minister anil says- we are on third position across india

हरियाणा में कोरोना के 98% मरीज हुए स्वस्थ, जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3 हजार पार पहुंचाहरियाणा में कोरोना के 98% मरीज हुए स्वस्थ, जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3 हजार पार पहुंचा

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोल्ड चेन की भी उचित व्यवस्था की गई है। इसके लिए कुरुक्षेत्र में एक राज्यस्तरीय वैक्सीन स्टोर बनाया गया है, जबकि हिसार, गुरुग्राम, रोहतक और कुरुक्षेत्र में क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर रहेंगे। राज्य के सभी 22 जिलों में जिला वैक्सीन स्टोर होंगे, इतना ही नहीं हरियाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक 659 कोल्ड चैन पॉइंट बनाए गए हैं। हरियाणा के सभी जिलों में 22 इंसुलेटेड वैक्सीन वैन उपलब्ध रहेगी तथा कोविड-19 के लिए सूक्ष्म योजना तैयार की गई है।

Comments
English summary
Covid-19 Vaccination in haryana: health minister anil says- we are on third position across india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X