ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पेयजल संकट की वजह से खरुआ गांव के ग्रामीण कर गए पलायन, अब घरों पर लटके हैं ताले

भिंड का खरुआ गांव जल संकट की वजह से हो रहा है वीरान, घरों पर लटके हैं ताले।

Google Oneindia News

भिंड, 17 मई। भिंड जिले का खरुआ गांव जल संकट की वजह से धीरे-धीरे वीरान होता जा रहा है। पीने का पानी उपलब्ध नहीं होने की वजह से इस गांव के ज्यादातर ग्रामीण पलायन कर चुके हैं और गांव में मौजूद घरों पर ताले लटके हुए हैं।

lock
भिंड जिले के गोहद विधानसभा में स्थित खरुआ गांव इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रहा है। गांव की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है। गांव की चौपाल लगना अब बंद हो गई है। पीने का पानी नहीं होने की वजह से गांव में रहने वाले ज्यादातर ग्रामीण अब इस गांव को छोड़ कर जा चुके हैं। इस गांव के 80% घरों में ताले लटके हुए हैं।
water

पीने लायक नहीं है गांव का पानी
खरुआ गांव के निवासी पप्पू बताते हैं कि उनके गांव का पानी बहुत खारा है और पीने के लायक नहीं है। गांव के सभी हैंडपंप सूख चुके हैं और सभी गांव वाले गांव में मौजूद सिर्फ एक कुंए पर ही निर्भर हैं। इस कुएं का पानी भी इतना गंदा है कि उसे पीने से पहले कई बार छानना पड़ता है। इसके बाद भी यह पानी पीने से बीमारी हो जाती है। पप्पू बताते हैं कि गांव का पानी बिल्कुल भी पीने के लायक नहीं है।

well

2 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पीने के लिए शुद्ध पानी
इसी गांव के निवासी सियाराम बताते हैं कि वे अपने बचपन से ही इस गांव में पानी का संकट झेल रहे हैं। गांव का पानी खारा है इसलिए मीठा पानी लेने के लिए गांव के लोगों को गांव से 2 किलोमीटर दूर दूसरे गांव जाना पड़ता है। वहां से साइकिल और अन्य वाहनों पर रखकर पीने के लिए थोड़ा-थोड़ा पानी लेकर गांव आते हैं। इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

धीरे धीरे पूरा गांव हो चला है वीरान
गांव के ही बुजुर्ग तुलाराम बताते हैं कि पानी के संकट की वजह से गांव की ज्यादातर आबादी गांव छोड़कर जा चुकी है। गांव के ज्यादातर घरों पर ताले लटके हुए हैं और सड़कें सुनसान हैं, धीरे-धीरे पूरा गांव वीरान हो चला है।

जनप्रतिनिधि आकर दे जाते हैं आश्वासन
खरुआ गांव के ग्रामीण बताते हैं कि जब चुनाव का समय आता है तो जनप्रतिनिधि यहां पर वोट मांगने के लिए आ जाते हैं। हर बार होने वाले चुनाव में जनप्रतिनिधि यह आश्वासन देकर जाते हैं कि वे उनके पानी के संकट की समस्या को जरूर हल कर देंगे लेकिन चुनाव निकल जाने के बाद कोई भी जीता हुआ प्रतिनिधि वापस लौटकर नहीं आता है।

English summary
the village of bhind is getting deserted due to drinking water crisis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X