Gwalior news: महापौर पर बढ़ा दबाव तो एमआईसी की बैठक में पास हुआ पानी के बिल की माफी का प्रस्ताव
Gwalior नगर निगम की एमआईसी की बैठक में पानी के बिल की माफी का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार पर अपने चुनावी वादे को निभाने के लिए काफी दबाव बन गया था। आम आदमी पार्टी द्वारा तो शोभा सिकरवार को अपना चुनावी वादा पूरा करवाने की याद दिलाते हुए प्रदर्शन भी किया गया था। इस वजह से एमआईसी की बैठक में पानी के बिल की माफी का प्रस्ताव पास कर दिया गया।

शोभा सिकरवार ने चुनाव के समय किया था वादा
वर्तमान में ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार ने चुनाव के समय ग्वालियर की जनता से इस बात का वादा किया था कि वे जब महापौर बन जाएगीं तो जनता के बकाया पानी के बिल को माफ किए जाएंगे। जनसंपर्क के दौरान लगातार शोभा सिकरवार द्वारा अपना यह वादा जनता के बीच बार-बार दोहराया गया। चुनाव संपन्न हुए और शोभा सिकरवार को ग्वालियर की जनता ने ग्वालियर नगर निगम की महापौर की कुर्सी पर काबिज कर दिया।
महापौर बनने के बाद नहीं किया था चुनावी वादा पूरा
ग्वालियर की जनता ने शोभा सिकरवार को वोट देकर उन्हें महापौर की कुर्सी पर तो बैठा दिया लेकिन चुनाव के समय किए गए वादे को शोभा सिकरवार ने पूरा नहीं किया था। इसको लेकर जनता में भी कांग्रेस और शोभा सिकरवार के खिलाफ आक्रोश पनप रहा था।वादाखिलाफी के चलते जनता कांग्रेस के खिलाफ होती जा रही थी।
आम आदमी पार्टी ने वादाखिलाफी को लेकर किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी द्वारा तो शोभा सिकरवार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। आम आदमी पार्टी ने फूलबाग पर प्रदर्शन करते हुए शोभा सिकरवार को उनका चुनावी वादा याद दिलाया और महापौर शोभा सिकरवार से मांग की कि जल्द से जल्द वे अपना चुनावी वादा पूरा करें जिसके तहत जल के बिल माफ किए जाएं।
एमआईसी की बैठक में पास कर दिया गया प्रस्ताव
ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार पर लगातार अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए दबाव बन रहा था। जनता से लेकर अन्य राजनैतिक दल भी चुनावी वादा पूरा करवाने के लिए तरह-तरह से दवा बना रहे थे। यही वजह है कि इस बार एमआईसी की बैठक में बिजली के बिल माफ करने का प्रस्ताव लाया गया और इसे पारित भी कर दिया गया। इस तरह शोभा सिकरवार ने चुनाव के समय किया गया वादा निभा दिया।