ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: ग्वालियर में भाजपा को हराने के लिए इन बड़े नेताओं की साजिश- पीएम मोदी को लिखा पत्र

Google Oneindia News

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनाव हारने के बाद बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में ग्वालियर के भाजपा कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पर भितरघात का आरोप लगाया है। कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पत्र भेजकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस पत्र में उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों की हार के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप भी केंद्रीय मंत्री तोमर समेत पूर्व मंत्री माया सिंह और उनके पति ध्यानेन्द्र सिंह पर लगाया है।

नरेंद्र सिंह तोमर पर लगा साजिश का आरोप

नरेंद्र सिंह तोमर पर लगा साजिश का आरोप

मध्य प्रदेश में 15 साल सत्ता में रहने वाली पार्टी भाजपा की विदाई होने के साथ ही पार्टी के अंदर घमासान शुरू हो गया है। संगठन से लेकर पार्टी पदाधिकारियों तक पर सवाल उठ रहे हैं। कहीं टिकट वितरण में चूक तो कहीं नेता पुत्रों को पदों से नवाजने से अब पार्टी का आम कार्यकर्ता खुलकर पार्टी की नीतियों पर उंगली उठा रहा है। ग्वालियर में भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री की शिकायत की है। इस पत्र में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा प्रत्याशियों की हार के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप केंद्रीय मंत्री तोमर समेत पूर्व मंत्री माया सिंह और उनके पति ध्यानेन्द्र सिंह पर लगाया है। बीजेपी अध्यक्ष को लिखे पत्र में भदौरिया ने कहा है कि सत्ता के लालची नेता परिवारवाद तथा स्वयं की महत्वाकांक्षा के चलते पार्टी के ही विरुद्ध षड्यंत्र रचने से नहीं चूकते।

पुत्र मोह में रचा षड्यंत्र

पुत्र मोह में रचा षड्यंत्र

अवधेश सिंह भदौरिया ने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की इच्छा अपने बेटों को राजनीति में स्थापित करने की थी। ऐसा करने के उद्देश्य से ही तोमर ने षड्यंत्र कर दिमनी जिला मुरैना विधानसभा क्षेत्र से जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी को टिकट दिलाया ताकि प्रत्याशी के हारने के बाद उनके एक पुत्र को वहां स्थापित किया जा सके। वहीं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से अपने दूसरे पुत्र को स्थापित करने के लिए उन्होंने स्वयं भाजपा प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया के विरुद्ध षड्यंत्र रचा और उनके स्वयं के वफादार नेताओं ने खुलकर कांग्रेसी प्रत्याशियों के समर्थन में काम किया।

भाजपा की मंत्री और उनके पति ने भी किया भितरघात

भाजपा की मंत्री और उनके पति ने भी किया भितरघात

अवधेश सिंह भदौरिया ने खत में लिखा है कि ऐसा ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हुआ। भाजपा शासन में मंत्री माया सिंह एवं उनके पति पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह ने स्वयं के वफादार जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी के सहयोग से भाजपा प्रत्याशी को हराने का कार्य किया है। भदौरिया ने कहा है कि हम जैसे कार्यकर्ताओं को एक ही मूल मंत्र दिया जाता है कि पार्टी में रहकर देश के कल्याण के लिए कार्य करें। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के बगल में बैठने वाले नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री माया सिंह, उनके पति ध्यानेंद्र सिंह एवं महानगर जिला ग्वालियर की कार्यकारिणी द्वारा जो किया गया है उक्त कार्य से लाखों कार्यकर्ताओं का मन व्यथित है। उन्होंने पत्र में इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- ग्वालियर के भाजपाई बोले, शिवराज के गलत फैसले, ऊल-जलूल बयानबाजी से एमपी में डूबी भाजपाये भी पढ़ें:- ग्वालियर के भाजपाई बोले, शिवराज के गलत फैसले, ऊल-जलूल बयानबाजी से एमपी में डूबी भाजपा

Comments
English summary
party worker write a letter against ministers of bjp to planning for parrty defeat gwalior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X