गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: कार ने लिया यूटर्न तो उससे टकराते हुए टैंपो दूसरे रोड पर पहुंचा, सामने से दूसरी कार ने रौंद दिया

Google Oneindia News

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के समा इलाके में विचित्र हादसा हुआ। यहां हाईवे पर एक साइड से दूसरी साइड के लिए यूटर्न लेती कार सामने से आ रहे टैंपो से भिड़ी। टैंपो वाले ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए अपनी रोड से टैंपो को दूसरी रोड पर मोड़ लिया, तभी उस पर आई दूसरी कार से भीषण टक्कर हुई। यानी टैंपो चंद सेकंडों में दो कारों से टकराया। दूसरी कार ने टैंपो को बुरी तरह रौंद डाला। उसमें बैठी महिला नीचे गिर पड़ी, जबकि टैंपो ड्राइवर की जान ही चली गई।

Recommended Video

VIDEO: कार ने लिया यूटर्न तो उससे टकराते हुए टैंपो दूसरे रोड पर पहुंचा
दो कारों से टैंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त

दो कारों से टैंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त

इस घटना का अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप हादसे को आंखों से देख सकते हैं। संवाददाता ने बताया कि, यह हादसा समा क्षेत्र के मंगल पांडे रोड पर हुआ। जहां 35 वर्षीय बसीर आलम सफियलम पठान नामक चालक यात्री को अपने टैंपो में लेकर जा रहा था। उसी दौरान उसका टैंपो दो कारों से टकराया। टैंपो चला रहा बसीर आलम और उसमें बैठी महिला दोनों उछलकर रोड पर गिरे। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, महिला उठकर रोने लगी।

सीसीटीवी में देखिए कैसे हुआ हादसा

सीसीटीवी में देखिए कैसे हुआ हादसा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, यूटर्न ले रहे कार चालक के साथ टक्कर से बचने के लिए ही टैंपो वाला रॉन्ग साइड में जाता है। उसी दौरान उसकी टक्कर एक अन्य कार से होती है। यानी अलग-अलग कारों से एक टैंपो टकराया। पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उस वक्त बूंदें बरस रही थीं।

बेटे से जबरन ब्याह करने वाली बहू ने ससुर को सताया तो नर्मदा में कूदकर दे दी जान, मैसेज में लिखीं ये बातेंबेटे से जबरन ब्याह करने वाली बहू ने ससुर को सताया तो नर्मदा में कूदकर दे दी जान, मैसेज में लिखीं ये बातें

पत्नी और पांच बच्चों का सहारा छिना

पत्नी और पांच बच्चों का सहारा छिना

पुलिस ने टैंपो चालक बसीर आलम की लाश को कब्जे में लिया। वहीं, घायल यात्री को अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बसीर के परिवार में पत्नी और उसके पांच बच्चे थे। उसकी अचानक हुई मौत से सब सदमे में हैं। उधर, आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है।

Comments
English summary
Watch: a auto rickshaw clash with two cars at vadodara, driver dies in horrific accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X