गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: अहमदाबाद में कोरोना का कहर, शहर में लगाया गया नाइट कर्फ्यू

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अहमदाबाद में कोरोना के केस एक बार फिर बढऩे लगे हैं। जिससे न सिर्फ सरकारी और महानगरपालिका संचालित बल्कि निजी अस्पतालों में भी उपचार के लिए कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बढ़ते मामलों के मद्देनजर अहमदाबाद नगर निगम ने रात 10 बजे के बाद रेस्तरां, मॉल, शोरूम, पान की दुकानें, क्लब, चाय की दुकान, हेयर सैलून बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Restaurants, malls, clubs, tea stalls, hair salons will be closed after 10 pm in Ahmedabad

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद नगर निगम ने आठ वार्डों - जोधपुर, नवरंगपुरा, बोदकदेव, थलतेज, गोटा, पालड़ी, घाटालोदिया और मणिनगर में रात 10 बजे के बाद दुकानें बंद करने का आदेश दिया है। इन आठ वार्डों में रात 10 बजे के बाद रेस्तरां, मॉल, शोरूम, पान की दुकानें, क्लब, चाय की दुकान, हेयर सैलून बंद रहेंगे। मानेकचौक फूड एंड बेवरेज मार्केट और रायपुर फूड एंड बेवरेज मार्केट भी बंद रहेंगे।

अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा व राजकोट शहरों में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 810 नए केस पाए गए हैं, जोकि पिछले 40 दिनों में पाए जाने वाले सबसे ज्यादा केस हैं। जबकि अब तक गुजरात में 19 लाख 77 हजार 802 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 5 लाख 635 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।

सक्रिय मामले अब 4422 हैं। 586 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,69,361 हुई। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 775 केस सामने आए। इनमें सूरत में सबसे अधिक 206, अहमदाबाद में 187, वडोदरा में 84 व राजकोट में 77 केस दर्ज किए गए। सूरत में 20 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद दो स्कूलों को बंद भी करना पड़ा। गुजरात में कोरोना संक्रमण के अब तक 277397 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 268875 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 4422 लोग की मौत हो चुकी है।

पिछले दो साल में नहीं छापे गए 2000 रुपये के नोट, वित्त राज्यमंत्री ने बताई वजहपिछले दो साल में नहीं छापे गए 2000 रुपये के नोट, वित्त राज्यमंत्री ने बताई वजह

Comments
English summary
Restaurants, malls, clubs, tea stalls, hair salons will be closed after 10 pm in Ahmedabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X