गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: बर्थडे पार्टी में भीड़ का जश्न, पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया समेत 15 गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में कामरेज के कोसमाडा गांव के सहजानंद फार्म हाउस में पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया की बर्थडे पार्टी थी, जिसमें सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं। पार्टी में भारी संख्‍या में लोग उमड़े। जिसका वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई हुई। पुलिस ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के मुख्य कन्वीनर अल्पेश कथीरिया को जा पकड़ा। अल्‍पेश समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जन्मदिन पर बिना अनुमति पार्टी आयोजित करने और उसमें कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करके भीड़ इकट्ठा करने के जुर्म में यह कार्रवाई की गई।

Recommended Video

गुजरात: बर्थडे पार्टी में भीड़ का जश्न, पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया समेत 15 गिरफ्तार
Patidar leader Alpesh Katheria and 14 other held by police for breaking social distance in birthday party

संवाददाता ने बताया कि, आरोपितों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट 1897 की धारा 3, गुजरात एपिडेमिक एक्ट 202 की धारा (13) 1 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51 व जीपी एक्ट की धारा 131 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक वीडियो सामने आने के बाद की गई, जिसमें अल्पेश अपने समर्थकों व दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाते दिख रहे हैं।

दरअसल, अल्पेश कथीरिया के जन्मदिन की पार्टी गुरुवार की रात कामरेज के कोसमाडा गांव स्थित निलेश कुंभाणी के सहजानंद फार्म हाउस में हितेश जासोलिया ने पार्टी आयोजित की थी। यहां खाने-पीने के साथ डायरा और डीजे का भी इंतजाम था। बताया जा रहा है कि, पार्टी में 100 से 200 लोग जमा हुए थे। जिस फार्म हाउस में पार्टी थी, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव था। सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं थी। लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे। इस पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

Patidar leader Alpesh Katheria and 14 other held by police for breaking social distance in birthday party

बहरहाल, गिरफ्तार 15 लोगों के अलावा अन्य की भी तलाश हो रही है। कामरेज थाने के इंचार्ज पीडी गोंडलिया इस मामले में शिकायतकर्ता बने हैं। उन्होंने बताया कि एक मैसेज वायरल किया गया था, जिसमें लिखा गया था कि अल्पेश कथीरिया हम सब के यूथ आईकॉन हैं, इसलिए उनके जन्मदिन की पार्टी में सब इकठ्ठा हों। पार्टी में खाना लेकर जाएं। यह मैसेज सिर्फ खास लोगों को भेजा गया था। मैसेज में यह भी लिखा गया था कि जो निमंत्रण आपको मिला है यह व्यक्तिगत है, इसे फॉरवर्ड ना करें। हालांकि बाद में यह मैसेज वायरल हो गया।

गुजरात: लोक डायरो में हजारों की भीड़ जुटने पर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां- VIDEOगुजरात: लोक डायरो में हजारों की भीड़ जुटने पर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां- VIDEO

इस मामले की जांच कामरेज पुलिस स्टेशन को सौंपी गई है। इस मामले में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे। जिन लोगों की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

Comments
English summary
Patidar leader Alpesh Katheria and 14 other held by police for breaking social distance in birthday party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X