गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Surat के पान वाले पर आ गया फिलीपींस की महिला का दिल, शादी करने पहुंची भारत, पढ़ें दिलचस्‍प Love Story

सूरत के पान वाले पर आ गया फिलीपींस की महिला का दिल, शादी करने पहुंच गई भारत, पढ़ें दिलचस्‍प Love Story

Google Oneindia News

Surat Paan wala Philippines woman love Story: प्‍यार की कोई भाषा नहीं होती है, और ना ही इसकी सीमाओं के बंधन में बंधा जा सकता है। ऐसी ही लव स्‍टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें सूरत के 10 वीं पास पान वाले पर फिलीपींस की महिला को दिल आ गया और वो अपना प्‍यार पाने के लिए उसके घर सूरत पहुंच गई।

सूरत के पान वाले कल्‍पेश दिव्‍यांग हैं

सूरत के पान वाले कल्‍पेश दिव्‍यांग हैं

सूरत का पान वाला जिसका नाम कल्‍पेश माधवजी भाई कादडिया है वो शारीरिक रूप से दिव्‍यांग हैं और शहर में अपनी छोटी सी दुकान चलाते हैं लेकिन उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लग रहती है उन्‍हें लोग कलेक्‍टर के नाम से बुलाते हैं।

दिव्‍यांग होने के कारण नहीं हो रही थी शादी

दिव्‍यांग होने के कारण नहीं हो रही थी शादी

दिव्‍यांग होने के कारण कल्‍पेश से कोई भी लड़की शादी करने को तैयार नहीं थी वहीं अब फिलीपींस की रहने वाली रैबैका ऐसी फिदा हो गई कि वो उससे मिलने भारत आ गई और उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं।

Dropout Chaiwala: पढ़ाई छोड़कर बन गए 'ड्रॉपआउट चायवाला', ऑस्‍ट्रेलिया में खड़ी कर दी पांच करोड़ की कंपनी

2017 में दोनों की दोस्‍ती फेसबुक पर हुई

2017 में दोनों की दोस्‍ती फेसबुक पर हुई

43 साल के कल्‍पेश और रोबैका की दोस्‍ती 2017 में फेसबुक के जरिए हुई दोनों में पहले दोस्‍ती हुई इसके बाद दोनों में प्‍यार हो गया। कल्‍पेश को अंग्रेजी नहीं आती थी और रोबैकाक को भी अंग्रेजी हिंदी दोनों नहीं आती थी। इसलिए कल्‍पेश ने गूगल ट्रांसलेशन की मदद ली और दोनों उसी की मदद से प्‍यार भरी बात करते थे।

20 नवंबर को शादी कर रहे हैं कल्‍पेश- रोबैका

20 नवंबर को शादी कर रहे हैं कल्‍पेश- रोबैका

मार्च 2019 में ही रोबैका अपने प्‍यार से मिलने भारत आने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण नही आ सकी और अब हालात सामान्‍य होने पर कल्‍पेश से ब्याह रचाने सूरत आई हैं। दोनों 20 नवंबर 2022 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

दोनों को सच्‍चे प्‍यार की तलाश थी

दोनों को सच्‍चे प्‍यार की तलाश थी

रोबैका के पति की 12 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। फिलीपींस के कोरोनादल में अपने 11 साल के बेटे के साथ रहती हैं। जब उनके पति की मौत हुई तो वो प्रेग्नेंट थीं। रोबैका को सच्‍चे प्‍यार की तलाश थी जब कल्‍पेश से उनकी चैटिंग शुरू हुई तो उन्‍हें उनसे बातें करना अच्‍छा लगने लगा और बात शुरू हो गई।

Comments
English summary
Philippines woman reached Suratmarry a paan Seller, this love story is very interesting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X