71वां संविधान दिवस समारोह नर्मदा नदी किनारे सरदार पटेल स्टैच्यू पर कल से, आएंगे राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री
गांधीनगर। देश के 71वें संविधान दिवस के मौके पर गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे सरदार पटेल स्टैच्यू पर 25-26 नवंबर को विशेष आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति माननीय वेंकैया नायडू, गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आदि हस्तियां हिस्सा लेंगी। इसे लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में जानकारी दी। ओम बिरला ने कहा कि, ''26 नवंबर को देश भर में संविधान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। सन् 1949 में इसी दिन भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था। इस वर्ष, हमारे देश में संविधान को अंगीकृत किए जाने का 71वां वर्ष मनाया जा रहा है।'

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सभी जुटेंगे
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि, कल यानी कि 25 तारीख को नर्मदा नदी के तट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे विशाल मूर्ति के समक्ष राष्ट्रपति की अगुवाई में सम्मेलन शुरू होगा। ये हमारा 80वां सम्मेलन है, लेकिन इसे शताब्दी समारोह के रूप में मनाएंगे। बिरला आगे बोले कि, ''हम सभी 71वें संविधान दिवस के लिए होने वाले समारोह के समापन के मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सम्मुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का संकल्प लेंगे।'' उन्होंने कहा कि, यह समारोह दो दिवसीय है, जो कि 25-26 नवंबर का रखा गया है। 26 नवंबर इसका आखिरी दिन रहेगा।
