मेहनताना मांगने पर महिला से छेड़छाड़, हाथ छुड़ाकर थाने भागी, कहा- तबेले में 16 माह काम किया, नहीं मिले रुपए
सूरत। गुजरात में सूरत जिले के लसकाणा गांव में मजदूरी के बकाया 3.20 लाख रुपए मांगना महिला को भारी पड़ गया। पशुमालिक ने उससे छेड़छाड़ की। उसका हाथ पकड़ लिया और अभद्र बातें कहीं। अपने घर की ओर खींचकर ले जाने लगा। इस पर महिला ने पूरा जोर लगाकर अपना हाथ छुड़ाया और अपने पति की ओर भागी। बाद में पुलिस शिकायत करने पर महिला के पति व बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी गईं।

पीड़िता 32 साल की महिला है। उसके आरोप हैं कि, लसकाणा गांव का निवासी भोला हनु भरवाड़ ने छेड़छाड़ की। महिला ने कहा, '' मैंने भोला के तबेले में सोलह महीने तक काम किया था। मेरे मेहनताने का रुपए बकाया था। सोमवार दोपहर मैं अपने ग्यारह वर्षीय पुत्र को लेकर गेंहू पिसवाने जा रही थी। उस दौरान रास्ते में मुझे भोला मिला। मैंने भोला से मजदूरी के रुपए मांगे। इस पर उसने भौंहें तान लीं और अभद्रता करने लगा।''

महिला ने कहा, ''भोला ने रास्ते में ही मेरा हाथ पकड़ लिया और अपने घर चलने के लिए कहने लगा। बोला वहां दूंगा चल। मुझसे अभद्र भाषा में बात की। मैंने विरोध जताया तो उसने मेरे पति और पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। फिर मैंने उससे अपना हाथ छुड़ाया और अपने घर की तरफ भागी। पुलिस में शिकायत करने पर वह और धमकाने लगा।'