गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: स्वामीनारायण मंदिर में DySP ने मारे तमाचे, डीजीपी ने दिए जांच कर कार्रवाई के आदेश

Google Oneindia News

बोटाद। गुजरात के बोटाद जिले में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में एक डीवाईएसपी ने दबंगई दिखाई। मंदिर में पंथों के विवाद की सूचना ​पर पहुंचे डीवाईएसपी ने कुछ लोगों को अपशब्द कहे और तमाचे मारे। इस मामले में गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने आरोपी डीवाईएसपी पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आरोपी का नाम राजदीप सिंह नकुम है। नकुम के ही मामले में डीजीपी ने भावनगर रेंज आईजी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Gujarat DGP Ashish Bhatia Order for investigation against DySP, who slapped at temple

बता दिया जाए कि, स्वामीनारायण मंदिर में कुछ दिन पहले 2 पक्षों के बीच विवाद हुआ था। सूचना मिलने पर गढडा पुलिस समेत डीवाईएसपी राजदीप सिंह नकुम वहां गए थे। उसके बाद एक पक्ष ने डीवाईएसपी नकुम पर गंभीर आरोप लगाए। गढ्डा के एसपी स्वामी ने बताया कि नकुम ने मंदिर के नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश भगत से दुव्यर्वहार किया। उन्हें कॉलर पकड़ कर ऑफिस से बाहर निकाला। अपशब्द कहे, तमाचे मारे। वहीं, गढ्डा गोपीनाथजी मंदिर के आचार्य पक्ष के पूर्व चेयरमैन एसपी स्वामी ने चेयरमैन के विवाद को लेकर वीडियो भी जारी किया। बताया जाता है कि, बीते 6 दिसंबर को गढडा मंदिर के ट्रस्टी बोर्ड की मीटिंग में देव पक्ष के चेयरमैन हरजीवन स्वामी को पद से हटा दिया गया था।

इन अनपढ़ चोरों ने 20 लाख उड़ाए, तरकीब बताई तो पुलिस बैंक से बोली- अपने सारे एटीएम बदल दोइन अनपढ़ चोरों ने 20 लाख उड़ाए, तरकीब बताई तो पुलिस बैंक से बोली- अपने सारे एटीएम बदल दो

हरजीवन स्वामी की जगह रमेश भगत की नियुक्ति की गई थी। इस बारे में एसपी स्वामी का कहना है कि, दो पक्षों के उसी विवाद की सूचना पर रात 8 बजे देव पक्ष के ट्रस्टियों और डीवाई एसपी नकुम ऑफिस में पहुंच कर नवनिर्वाचित ट्रस्टियों के साथ खराब बर्ताव करते हुए मारपीट की। वहीं, गढ्डा गोपीनाथजी मंदिर के आचार्य पक्ष के पूर्व चेयरमैन एसपी स्वामी ने भावनगर रेंज आईजीपी अशोक यादव को डीवाईएसपी के दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी दी। एसपी स्वामी ने सरकार के आलाधिकारियों के पास भी सूचना भेजी थी।

Comments
English summary
Gujarat DGP Ashish Bhatia Order for investigation against DySP , who slapped at temple
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X