Gujarat Election Results 2022: 'नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत', बोले अमित शाह

Gujarat Assembly Election Results 2022: गुजरात में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से सभी कार्यकर्ता खुशी से उत्साहित हैं। बीजेपी यहां फिर से सत्ता में वापसी कर रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल के अथक परिश्रम करने वाले गुजरात बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।
खोखले वादे व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार दिया
अमित शाह ने कहा कि गुजरात में खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को चरितार्थ करने वाली नरेंद्र मोदी की भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है। इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं।
जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए
गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है। पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये। यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।
12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल
भाजपा की तरफ से भूपेंद्र पटेल को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। वह सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोपहर 2 बजे होगा। इस बात की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दी है। कार्यक्रम में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाम भी शामिल होंगे।
कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर अटूट विश्वास जताने और मुझे गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मैं राज्य के सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें- Gujarat Election Results: 'अभी कुछ कहना जल्दबाजी, फाइनल रिजल्ट आने पर देंगे जवाब', गुजरात के नतीजों पर खड़गे