UP Board Exam 2023: परीक्षा कक्ष में बढ़ी छात्रों की संख्या,कम हुई दूरी,ऐसा रहेगा सीटिंग प्लान

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा की तैयारी तेज हो गयी है। छात्रों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार किया जा रहा है। इस बार परीक्षा कक्ष में छात्रों के बैठने की जो व्यवस्था की गयी है उसमें उनके बीच की दूरी को कम कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोविड के दौरान परीक्षा कक्ष में छात्रों के बैठने की दूरी तीन मीटर थी। इस बार इसे कम करते हुए 1.86 मीटर किया गया है। ऐसा होने से परीक्षा कक्षों की संख्या में कमी आएगी,जिससे अपेक्षाकृत कम शिक्षकों की तैनाती हो सकेगी।
बोर्ड के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग इस तैयारी में जुटा हुआ है। परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद सीटिंग प्लान व कक्ष निरीक्षकों पर कार्य किया जाएगा। मॉडल पेपर बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इससे छात्रों को परीक्षा देने में आसानी होगी। सही दिशा व सही ढ़ग से तैयारी की जा सकेगी।
Gorakhpur News: कम्प्यूटरीकृत रेडियोग्राफी सिस्टम से मरीजों को मिलेगी राहत
डीआइओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि इस बार छात्रों के बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। दो छात्रों के बीच की दूरी इस बार कम कर दी गयी है। परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार की जा रही है। जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 का टाइम टेबल कभी भी घोषित किया जा सकता है। संभावना यह है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में होंगी। वहीं प्रेक्टिकल परीक्षाएं फ़रवरी में शुरू होंगी। वेबसाइट upmsp.edu.in पर नज़र बनाए रखे जिससे कोई भी अपडेट तुरंत मिल जाए।