गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Railway Update : मकर संक्रांति मेले के मद्देनजर ट्रेनों में बढ़ेगी कोचों की संख्या,किया जाएगा अस्थाई ठहराव

मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले खिचड़ी मेले के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया है।

Google Oneindia News

train

Gorakhpur News: रेलवे ने मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले खिचड़ी मेले को ध्यान में रखते हुए 13 से 16 जनवरी,2023 तक यात्री जनता की सुविधा के लिए 02 एक्सप्रेस गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव अस्थाई रूप से मगहर एवं 02 एक्सप्रेस गाड़ियों का एक मिनट का अतिरिक्त ठहराव अस्थाई रूप से नकहा जंगल स्टेशन पर प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त 06 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव - 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी,2023 तक मगहर स्टेशन पर 06.24 बजे पहुंचकर 06.25 बजे छूटेगी।

- 12532 लखनऊ जं0-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी,2023 तक मगहर स्टेशन पर 20.39 बजे पहुंचकर 20.40 बजे छूटेगी।
- 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी,2023 तक नकहा जंगल स्टेशन पर 04.01 बजे पहुंचकर 04.02 बजे छूटेगी।
- 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी,2023 तक नकहा जंगल स्टेशन पर 23.18 बजे पहुंचकर 23.19 बजे छूटेगी।

अतिरिक्त कोच
- 05141 सीवान-नकहा जंगल, 05142 गोरखपुर-सीवान, 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज, 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज, 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज, 05425 गोरखपुर-अयोध्या, 05426 अयोध्या-गोरखपुर, 05469 गोरखपुर-नौतनवा तथा 05472 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।

महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण महाप्रबन्धक चंद्र वीर रमण ने अपने निरीक्षण में आनंदनगर स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट, प्रतीक्षालय, विश्रामालय, एक स्टेशन -एक उत्पाद स्टाल, स्टेशन प्लेटफार्म को देखा तथा स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में यात्री परिवाद पंजिका, दुर्घटना पंजिका, अनपेक्षित दुर्घटना पंजिका, स्टेशन मास्टर डायरी, जी.डी.आर. पंजिका, ट्रेन सिगनल रजिस्टर का अवलोकन किया तथा निरीक्षण के उपरांत संरक्षा तथा सुरक्षा के दृष्टिगत स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशमन यंत्र 'फायर एक्सटिंग्विशर' के प्रयोग हेतु उपस्थित स्टेशन मास्टर की तत्परता की संरक्षा जांच की ।

Railway Update : अवध-असम एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन,देखें पूरी लिस्टRailway Update : अवध-असम एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन,देखें पूरी लिस्ट

महाप्रबन्धक ने विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान सिद्धार्थनगर स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय, विश्रामालय, बुकिंग ऑफिस, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय तथा सरकुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया ।
रमण ने बढ़नी स्टेशन के प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, सरकुलेटिंग एरिया, टिकट आरक्षण कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय व स्टेशन प्लेटफार्माे की सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि का विस्तृत निरीक्षण किया। इसके साथ ही बढ़नी स्टेशन पर हो रहे विकास कार्याे, निर्माणधीन प्रशासनिक भवन एवं पिट लाइन का निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द क्रियाशील किए जाने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने बलरामपुर एवं सुभागपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय एवं माल गोदाम साइडिंग का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से औद्योगिक संस्थाओं से संपर्क स्थापित करने के साथ-साथ यातायात विपणन बढ़ाने का निर्देश दिया।

Recommended Video

Indian Railway: कोहरे की वजह से 300 से ज्यादा Train कैंसिल, Flights में भी देरी | वनइंडिया हिंदी

Railway Update : माघ मेले के लिए चलाई जाएगी यह स्पेशल ट्रेन,देखें पूरी डिटेल
महाप्रबंधक ने गोंडा स्टेशन पर परिचालनिक संरक्षा के दृष्टिगत गोंडा जं0 स्थित आर.आर.आई.
पैनल रूम एवं रिले रूम में यार्ड की परिचालनिक संरचना को देखा तथा सवारी गाड़ी/मालगाड़ी के सुगम परिचालन व्यवस्था के बारे में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी में 'काउंसलिंग' पंजिका, पंजिका, 'साइन आन एवं साइन आफ' पंजिका, 'स्पेड' पंजिका, 'रैण्डम ब्रेथ एनालाइज़र' पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका का गहन निरीक्षण किया। महाप्रबंधक श्री चंद्र वीर रमण ने एकीकृत क्रू रनिंग रूम को देखा तथा लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर को दी जाने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया। महाप्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान उक्त खण्ड के मध्य पड़ने वाले स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा। उन्होने संरक्षा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। रेलपथ के रख-रखाव तथा रेलपथों का अनुरक्षण मानकों के अनुसार बेहतर बनाने तथा विद्युतीकृत क्षेत्र के मानकों के अनुरूप परिचालनिक प्रबंधन, संरक्षा के दृष्टिगत स्टेशनों पर एस.डब्लू.आर. के तहत संरक्षा उपकरणों की लिस्ट अद्यतन करते हुए सभी स्टेशनों पर रखने के साथ साथ उपस्थित अधिकारियों को अपने सुझाव एवं निर्देश दिये।

Comments
English summary
indian railway decided that one minute temporary stoppage of the following trains will be provided
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X